/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rashmika-mandanna-deepfake-video-1.jpg)
Rashmika Mandanna DeepFake Video: 'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का कुछ महीनों पहले एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली पुलिस ने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
दिल्ली पुलिस को मिली सफलता
इस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का ‘डीपफेक’ वीडियो वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तारी किया था लेकिन मुख्य आरोपी फरार था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-2-692x559.jpg)
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दक्षिण भारत से गिरफ्तार किया गया और उसे दिल्ली लाया गया है। आरोपी पर संदेह है कि उसने ही वीडियो बनाया था। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
रश्मिका ने किया धन्यवाद
आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले 23 वर्षीय ईमानी नवीन के रूप में हुई, जिसने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के वीडियो पर एआई (AI) का उपयोग कर मंदाना का चेहरा लगाया था।
27 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, ''डीसीपी आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) का हार्दिक आभार। आरोपी को पकड़ने के लिए धन्यवाद। अपना प्यार, समर्थन देने और मेरा बचाव करने के लिए वास्तव में सभी की आभारी महसूस कर रही हूं।''
मंदाना ने अपने पोस्ट में कहा, ''लड़कियों और लड़कों अगर आपकी सहमति के बिना कहीं भी आपकी तस्वीर का उपयोग होता है या फिर उससे छेड़छाड़ की जाती है तो यह बिल्कुल गलत है। उम्मीद करती हूं कि यह याद दिलाएगा कि आप ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो आपका समर्थन करेंगे हैं और कार्रवाई करेंगे।''
क्या था मामला?
रश्मिका मंदाना वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहीं। डीपफेक के जरिए, किसी लड़की के वीडियो में राश्मिका का चेहरा लगा दिया था।
https://twitter.com/iamRashmika/status/1721458881975693600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721458881975693600%7Ctwgr%5Eee34eb99b3f9a8d5ba330a6bf4a971448c0cea4a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Fdeepfake-video-rashmika-mandannas-deepfake-video-goes-viral-mrinal-thakur-naga-chaitanya-demands-action-sur%2F
रश्मिका ने इस अनुभव को ‘बेहद डरावना’ बताया और कार्रवाई की मांग की। इस वीडियो को लेकर राश्मिका ने एक ट्वीट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें इस हरकत से ठेस पहुंची है।
PM और तेंदुलकर भी डीपफेक के शिकार हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक पर चिंता जता चुके हैं। उनका एक डीपफेक वीडियो आया था। वहीं हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें उन्हें ‘स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट’ गेमिंग ऐप को प्रमोट करते दिखाया गया था। सचिन ने कहा था- यह वीडियो नकली है और धोखा देने के लिए बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: क्या NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? BJP के इन दो दिग्गजों ने साफ किया रास्ता
Indore News: दो साल बाद वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के स्टाफ पर केस, 3 बच्चियों का पता नहीं…
MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह
Bhopal Power Cut News: अरेरा कॉलोनी-दामखेड़ा सहित भोपाल के 15 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें