/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/aaj-ka-rashifal-9-dec-mangalvar-dhanu-makar-kumbh-meen-dainik-rashifal-2025-12-08-14-43-20.jpg)
Aaj Ka Rashifal 9 Dec 2025 Mangalvar Tuesday Dhanu Makar Kumbh Meen Dainik Rashifal: 9 दिसंबर 2025 मंगलवार का दिन कई राशियों के लिए लकी रहेगा। तो वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा। 11 दिसंबर को शुक्र अस्त हो रहे हैं ऐसे में चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल में धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए क्या खास रहेगा। पढ़ें टॉप न्यूज के ज्योतिष में आज का राशिफल।
धनु राशि दैनिक राशिफल
धनु राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ाएगा। हालांकि आपको मेहनत पर ही सफलता मिलेगी। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता हे। विवाह के अच्छे प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं। आपका लकी नंबर 3 और लकी कलर पीला रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको केले के पेड़ पर जल चढ़ाने की सलाह दी जा रही है।
मकर राशि दैनिक राशिफल
मकर राशि वालों की अगर कोई कीमती वस्तु खो गई है। तो वह वापस मिल सकती है। जीवनसाथी की सेहतत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। बच्चों की समस्याएं आपको सुलझानी होगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको ससुराल पक्ष से सम्मान मिल सकता है। मंगलवार को आपका लकी नंबर 8 और लकी कलर नीला रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको शनि देव को तेल चढ़ाने की सलाह दी जा रही है।
कुंभ राशि दैनिक राशिफल
कुंभ राशि वालों के लिए दिन कुछ नया करने की सलाह देगा। आप अपनीी बुद्धि से नए आविष्कार कर पाएंगे। जो आपको लाभ भी दिला सकते हैं। अगर कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसके पहले थोड़ा सोच-समझकर कर लें। लंबे समय बाद पुराने मित्र से मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी संग किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार के लिए आपका लकी नंबर 4 और लकी कलर आसमानी रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको गरीबों में काले तिल का दान करने की सलाह दी जा रही है।
मीन राशि दैनिक राशिफल
मीन राशि वालों के लिए दिन धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ाएगा। संतान से जुड़ा यदि कोई विवाद चल रहा है तो वह समाप्त हो सकता है। जरूरी खरीदारी कर सकते हैं। रिश्तेदार के यहां जा सकते हैं। मंगलवार के लिए आपका लकी नंबर 7 और लकी कलर पीला रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने की सलाह दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: https://bansalnews.com/rashifal/jyotish/shukra-asta-11-december-2025-grah-gochar-effect-weather-jyotish-astrology-hindi-news-pds-10891314
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें