Advertisment

Rakha Bandhan 2023: राखी उतारने के बाद उसका क्या करना चाहिए, क्या हैं राखी उतारने के नियम, जानें

Raksha Bandhan 2023: कई लोगों को नहीं पता होता है राखी उतारकर कहां रखनी चाहिए या राखी उतारने के नियम (Rakhi Rules) क्या हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Raksha-Bandhan-2024

Raksha-Bandhan-2024

Rakha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में इससे जुड़े कई नियम हैं जो आपको जानना जरूरी है। भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 2023 इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। कई लोगों को नहीं पता होता है राखी उतारकर कहां रखनी चाहिए या राखी उतारने के नियम क्या हैं।
जिस तरह राखी पहनने के नियम होते हैं, उसी तरह इसके उतारने के भी नियम होते हैं। किसी भी जगह इसे रखने से इसके विपरीत प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। तो चलिए जानते है। राखी को उतारकर कहां रखना चाहिए।

Advertisment

Raksha Bandhan 2023: आपके भाई के लिए क्या है राखी का शुभ रंग, ज्योतिष के अनुसार जान लें लकी कलर

राखी को उतारकर कहां रखना चाहिए

रक्षा बंधन पर बहने भाई को रक्षासूत्र यानि राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। इसलिए भाई-बहन की वचन से जुड़े इस रक्षा सूत्र को कही भी नहीं फेंकना चाहिए। इससे आपको दोष लग सकता है। साथ ही ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे भाई-बहनों के रिश्तों में भी खटास आती है।

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानें सबसे सरल Tips

Advertisment

राखी उतारने से जुड़े नियम

जिस तरह राखी को पहनने का नियम होता है। ऐसे ही इसे उतारने का भी नियम है। (Rakhi Utarne ke Niyam) ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार कभी भी राखी को उतारकर यहां-वहां नहीं रखना चाहिए। राखी उतारने से जुड़े नियम के अनुसार राखी खुलने के बाद उसे लाल कपड़े में बांध कर ऐसी जगह पर रखना चाहिए। जहां भाई-बहन का सामान रखा रहता हो। इसके बाद अगला रक्षाबंधन आने पर नई राखी बंधवाना चाहिए। फिर पुरानी लाल कपड़े में बंधी हुई राखी को बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है।

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी

खंडित राखी का क्या करना चाहिए

ज्योतिष के अनुसार अगर राखी अपने आप खुली नहीं हैं बल्कि टूट गई है यानि खंडित हो गई है तो इसके लिए आपको कहीं भी पड़ा नहीं रहने देना है, बल्कि इसे जल में प्रवाहित कर देना है। दूसरे उपाय में इसे पेड़ की जड़ में एक रुपए के सिक्के के साथ गड़ा देना चाहिए।

Advertisment

Parenting Tips : स्कूल के लिए नहीं उठता बच्चा, जानिए बच्चे के लिए उम्र के हिसाब से कितना सोना है जरूरी

Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस

Raksha Bandhan 2023, Rakhi Utarne ke Niyam, Rakhi Rules, Rules For Rakhi

Advertisment
raksha bandhan 2023 Rakhi Rules Rakhi Utarne ke Niyam Rules For Rakhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें