राजिम Ayodhya Ram Temple. छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कही जाने वाली राजिम से बेहद पॉजिटिव खबर सामने आई है। यहां कचरा बीनने वाली बुजुर्ग बिहूला बाई को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) में शामिल होने का न्योता मिला है।
22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) के लिए हिंदू संगठन ने बिहूला बाई को आमंत्रण पत्र दिया है।
दान में दिए थे इतने रुपये
आपको बता दें कि करीब एक साल पहले जब राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Temple) के लिए निधि समर्पण का काम चल रहा था, तब बिहूला बाई ने भी मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के लिए दान दिया था। दिनभर कचरा बीनकर करीब 50 रुपए कमाने वाली बिहूला बाई ने अपनी कमाई का एक हिस्सा (Ayodhya Ram Temple) दान में दिया था।
बिहूला बाई ने 20 रुपए राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Temple) के लिए दान दिए थे, उनकी इस भावना और समर्पण को देखते हुए हिन्दू संगठनों ने उन्हें न्योता दिया है।
संबंधित खबर:Ayodhya Ram Mandir: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी’, VHP का दावा
पूरे परिवार के साथ दर्शन करेंगी बिहूला बाई
राम जी का अक्षत कलश जब धर्म नगरी राजिम पहुंचा तो सबसे पहले संगठन बिहूला बाई की झोपड़ी पहुंचा। यहां उन्हें रामलला के दर्शन (Ayodhya Ram Temple) का न्योता भी सौंपा। इस न्योते से बेहद खुश बिहूला बाई भगवान राम के दर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
संबंधित खबर:Raipur News: बृजमोहन अग्रवाल ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम से की सार्वजनिक अवकाश की मांग
प्राणप्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ayodhya Ram Temple) की शुरुआत 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसी दिन रामलला (Ayodhya Ram Temple) की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद ये मूर्ति राम जन्म भूमि (Ayodhya Ram Temple) परिसर में स्थापित की जाएगी। 18 जनवरी से विधिवत पूजन-अर्चना शुरू हो जाएगा। फिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple) कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।
ये भी पढ़ें:
High Court Order: हाईकोर्ट ने मांगी प्रदेश के जजों की चल और अचल संपत्ति की जानकारी
CG News: जालंधर में छत्तीसगढ़ की हेमवती ने जूडो में जीता कांस्य, बढ़ाया मान
Ayodhya Ram Mandir: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी’, VHP का दावा