Advertisment

CG News: रायपुर के शादीशुदा वकील को हुआ CRPF जवान से प्यार, जवान ने किसी और पुरुष के लिए दिया धोखा

CG News: समलैंगिक रिश्तों में एक वकील धोखाधड़ी का शिकार हो गया। रायपुर के शादीशुदा वकील को CRPF जवान से प्यार हो गया।

author-image
Kalpana Madhu
CG News: रायपुर के शादीशुदा वकील को हुआ CRPF जवान से प्यार, जवान ने किसी और पुरुष के लिए दिया धोखा

CG News: समलैंगिक रिश्तों में एक वकील धोखाधड़ी का शिकार हो गया। रायपुर के शादीशुदा वकील को CRPF जवान से प्यार हो गया। उसके लिए वकील ने अपनी पत्नी-बच्चों को भी छोड़ दिया। आरोप है कि CRPF जवान किसी और पुरुष के लिए उसे धोखा देकर भाग गया।

Advertisment

वकील ने शिकायत CRPF में की है। वकील ने बताया कि करीब 3 साल पहले 7 अप्रैल 2020 को उसकी मुलाकात एक गे सोशल नेटवर्क एप पर CRPF जवान से हुई थी। इसके बाद दोनों पहली बार महासमुंद में मिले। इसके बाद दोनों लगातार मिलने लगे और उनके बीच प्यार हो गया।

वकील ने बताया कि जवान भी शादीशुदा है। दोनों ही 2-2 बच्चों के पिता भी हैं। आरोप है कि जवान ने सारी जिंदगी साथ रहने का वादा किया। इसके बाद 19 नवंबर 2021 को बागबाहरा(CG News) के चंडी मंदिर में दोनों ने गंधर्व विवाह कर लिया।

संबंधित खबर:

Same Sex Marriage Case: समलैंगिको को भारत में वैवाहिक समानता का अधिकार नहीं, SC ने सुनाया फैसला

Advertisment

वकील ने बताया कि शादी के बाद दोनों सुंदर नगर में पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। शुरुआत में जब वकील और CRPF जवान के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों की पत्नियों को यह लगता था कि वे दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के घर भी आते-जाते थे।

वकील ने बताया कि एक दिन दोनों की पत्नियों को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया। जवान की पत्नी ने CRPF कैंप जाकर हंगामा किया और अलग हो गई।

पत्नियों को लगता था कि दोनों दोस्त हैं

एडवोकेट ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को किसी तरह समझाया और अलग रहने के लिए राजी कर लिया। वकील का कहना है कि अब वो अकेले रहते हैं। जवान के कहने पर ही उन्होंने अपनी पत्नी को जानकारी दी थी, लेकिन अब उसने ही धोखा(CG News) देकर किसी और से रिश्ता बना लिया है।

Advertisment

CCTV से पता चला सच

वकील ने मकान के बाहर CCTV कैमरा लगवाया था। उन्होंने जब फुटेज चेक की तो पता चला कि जवान(CG News) उनकी गैर हाजिरी में किसी और पुरुष को भी घर में बुलाता है। जब उन्होंने जवान से इस बारे में पूछताछ की तो वह कैंप चला गया। फिर खबर दी की मणिपुर ट्रांसफर हो गया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

संबंधित खबर:

Husband Wife Suicide: CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, पति के बाद पत्नी ने भी की आत्महत्या

कमांडेंट को बताई सारी बात

जिस CRPF जवान पर एडवोकेट(CG News) ने आरोप लगाया है वह छत्तीसगढ़ का ही रहने वाला है। फिलहाल ओडिशा कैंप में पदस्थ है। वकील ने कैंप कमांडेंट के पास जाकर उसकी शिकायत भी की और सारी जानकारी दी। अधिकारियों को वकील लिखित में भी शिकायत भेज चुका है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG News: मुख्यमंत्री साय की CGPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात, 23 लाख किसानों को आज मिलेगा धान का बोनस

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने बताया किसे मिलेगा टिकट?

Top Hindi News Today: मप्र में मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, आर्मी चीफ जम्मू दौरे पर, महाराष्ट्र में कोरोना के 50 नए केस मिले

MP NEWS: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंचा छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष-पूर्व मंत्री चंद्रभान का विवाद, क्या बोले बंटी साहू?

Atal Bihari Vajpayee: जब शादी की बात सुनकर छिप गए थे अटल जी, पिता के साथ एक ही कॉलेज में पढ़े; जानिए अनसुने किस्से

raipur hindi news CG news CRPF jawan Odisha CCTV Lawyer Married Couple Same Sex Couple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें