भोपाल। MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 5 फरवरी से 5 मार्च के बीच होगी। इस बार एमपी बोर्ड ने परीक्षा (MP Board Exam 2024) को लेकर विशेष तैयारी की है।
बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2024) के प्रवेश पत्र (Admit Card) में इस बार क्यूआर—कोड (QR code) लगाये गए हैं। जिसे स्कैन (QR code Scan) करते ही छात्रों (Board Class Student) की पूरी कुंडली आ जाएगी।
बोर्ड एग्जाम (MP Board Exam 2024) में पारदर्शिता (Exam Transparency) लाने इस तरह के इंतजाम सीबीएसई (CBSE Board) के साथ देश के अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड कर चुके हैं। इससे फर्जी परीक्षार्थी (Fake Student) परीक्षा केन्द्र (Exam Center) में प्रवेश पर काफी लगाम लगी है।
MP Board Exam 2024 को पारदर्शी बनाने की नई व्यवस्था
10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2024) को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षार्थियों (Board Class Student) के प्रवेश-पत्र (Admit Card) पर क्यूआर कोड (QR code) लगाया गया है।
क्यूआर कोड (QR code) के जरिए परीक्षार्थी (Board Class Student) की पहचान की जाएगी, जिससे बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2024) में फर्जी छात्रों (Fake Student) का पता चल सके।
एमपी बोर्ड की परीक्षाओं (MP Board Exam 2024) में पहली बार ऐसा हुआ, जब 10वीं-12वीं के छात्रों के प्रवेश पत्र (MP Board Exam 2024) में क्यूआर कोड (QR code) दिया दिया गया है।
ऐप के जरिये क्यूआर कोड होगा स्कैन
बोर्ड एग्जाम (MP Board Exam 2024) में विद्यार्थियों (Board Class Student) को क्यूआर कोड स्कैन (QR code Scan) के आधार पर ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एक ऐप डिजाइन कराया है। जिससे क्यूआर कोड को स्कैन (QR code Scan) किया जाएगा।
संबंधित खबर: MP Board Exam 2024: 10वीं – 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा
छात्रों के फोटो और अन्य जानकारी की होगी जांच
परीक्षा केन्द्र (MP Board Exam 2024) में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारी, उड़नदस्ता क्यूआर कोड को स्कैन कर (QR code Scan) छात्रों (Board Class Student) के फोटो और अन्य विवरणों की जांच करेगी।
इससे फर्जी परीक्षार्थियों (Fake Student) पर शिकंजा कसा जा सकेगा। परीक्षा (MP Board Exam 2024) की पूरी निगरानी ऑनलाइन होगी।
यह भी पढ़ें:
Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, दोषियों की रिहाई का है मामला
Nand Kumar Baghel: पूर्व सीएम के पिता का हुआ निधन,भूपेश बघेल ने दी जानकारी