स्पेशल DG पद से हटाए गए पुरुषोत्तम शर्मा, पत्नी से मारपीट मामले में हुई कार्रवाई

भोपाल: पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद स्पेशल डीजी पद से पुरुषोत्तम शर्मा (Special DG Purushottam Sharma) को हटा दिया गया। उन्हें वर्तमान समय में PHQ अटैच किया गया है। लिखिल शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद राज्य शासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें- डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल, बेटे ने गृहमंत्री से की कार्रवाई की मांग
जानिए पूरा मामला ?
दरअसल स्पेशल DG पुरूषोत्तम शर्मा की पत्नी ने उन्हें किसी महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। साथ ही उनके बेटे ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।