Advertisment

विलय के बाद ट्रैक पर लौट रहा पंजाब नेशनल बैंक, 308 करोड़ का हुआ मुनाफा

author-image
Pooja Singh
विलय के बाद ट्रैक पर लौट रहा पंजाब नेशनल बैंक, 308 करोड़ का हुआ मुनाफा

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक एक बार फिर अपने ट्रैक पर लौटने लगा है। ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से विलय होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 308 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

Advertisment

2018 में 11,000 करोड़ का घोटाला हुआ था

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में वर्ष 2018 में एक घोटाले का खुलासा हुआ था। जिसमें 11,000 करोड़ से भी ज्यादे का घोटाला उजागर हुआ था। इस घोटाले के कारण पंजाब नेशनल बैंक की आर्थिक बेहद खराब हो गई थी। ऐसे में 308 करोड़ का मुनाफा बैंक के लिए एक अच्छी खबर है। 

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार का ऐलान, नौकरी जाने के 15 दिनों के अंदर मिलने लगेगा बेरोजगारी भत्ता

अप्रैल में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय हुआ 

Advertisment

जानकारी के अनुसार शेयर बाजार को भेजी सूचना में पीएनबी ने बताया है कि इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती है। इसका कारण 1 अप्रैल 2020 से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय होना बताया गया है। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 24,292.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,161.74 करोड़ रुपये थी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें