Puja Special Train: रेलवे ने किया ‘पूजा’ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट

Puja Special Train, नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों से 30 फिसदी तक ज्यादा होगा। ये स्पेशल ट्रेनें भोपाल (bhopal) में हाल्ट (halt) लेकर जाएंगी। इन नई ट्रेनों की लिस्ट रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें टाइम टेबल और पूरे शेड्यूल की जानकारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें- रेलवे का नया प्लान, अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से हटेंगे Sleeper coach
जानकारी के मुताबिक छठ पूजा को देखते हुए और ज्यादा भीड़ वाली रूटों पर इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पूजा स्पेशल ट्रेनों में गोरखपुर-जम्मूतवी, मंडुवाडीह-नई दिल्ली, दिल्ली-छपरा और छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल की गई हैं।
इसे भी पढ़ें- आज से देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुरु, वहीं साढ़े सात महीने बाद पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस
09321/09322 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर
09321 इंदौर-राजेंद्र नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलाई जाएगी। जबकि 09322 राजेंद्र नगर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
09313/09314 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर
09313 इंदौर-राजेंद्र नगर ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। जो सप्ताह में दो बार सोमवार और बुधवार को होगा।
02134/02133 जबलपुर-बांद्रा-जबलपुर
02134 जबलपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक संचालित की जाएगी। वहीं 02133 बांद्रा-जबलपुर का संचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगीं संचालित
आपको बता दें, आगामी त्योहारों को देखते हुए और यात्रियों की मांग पर इंडियन रेलवे ने 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (festival special trains) के नाम से चलाया जाएगा। ये सभी ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक की जाएगी।