आज से देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुरु, वहीं साढ़े सात महीने बाद पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस

भोपाल: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस आज से पटरी पर दौड़ेगी। लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के लिए आज से तेजस एक्सप्रेस अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। बता दें की 19 मार्च से कोरोना वायरस महामारी के चलते इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) नाम से चलने वाली ये दो ट्रेनों देश की पहली प्राइवेट ट्रेनें हैं, जिसका संचालन IRCTC करती है।
Happy to be back on track! #IRCTC #TejasExpress is now ready to serve #passengers travelling between #Lucknow–#Delhi–#lucknow& #Ahmedabad–#Mumbai–#Ahmedabad with all #safety precautions. #Book your tickets on https://t.co/e14vjdPrzt #GoTejasGo #Railparivar
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 17, 2020
वहीं नई दिल्ली से भोपाल-हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस आज से पटरी पर आ गई है। लॉकडाउन के चलते करीब साढ़े सात महीने बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। वहीं दिल्ली और भोपाल के बीच आने-जाने के लिए शहर को लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
ट्रेन आज सुबह नई दिल्ली से चलकर भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचेगी वहीं भोपाल से दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन का मथुरा, आगरा कैंट, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर हाल्ट है… ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच, 14 एसी चेयर कार कोच और दो पावर यान होंगे।
अब इन ट्रेनों को एक बार फिर शुरू करने के साथ ही IRCTC ने पैसेंजर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किया है. ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको रेलवे द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना जरुरी होगा।