Property Registration 2025 June Best Dates Grah Nakshtra Jyotish Vastu Tips: सपनों का घर बनाना किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है। यदि आप भी इस महीने अपने सपनों के घर की रजिस्ट्री करवाने वाले हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 18 जून के बाद रजिस्ट्री के लिए सबसे शुभ मुहूर्त कौन सा है। रजिस्ट्री करवाते समय मुहूर्त देखने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
शुभ मुहूर्त में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?
घर या जमीन खरीदना व्यक्ति की लाइफ के सबसे बड़े फैसलों में से एक होता है। लोग इसमें अपनी पूरी जमा पूंजी लगा देते हैं, ऐसे में बहुत जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन सही समय यानी शुभ मुहूर्त में किया जाए।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए शुभ नक्षत्र कौन से होते हैं
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए जिस तरह शुभ तारीख़ें जरूरी होती हैं, उसी तरह सही नक्षत्र भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। कुछ खास नक्षत्र ऐसे हैं जिनमें रजिस्ट्री कराना बहुत शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वे नक्षत्र
रोहिणी
माघ
अनुराधा
उत्तरा फाल्गुनी
उत्तरा आषाढ़
पूर्व भाद्रपद
उत्तरा भाद्रपद
शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री क्यों है जरूरी
ऐसी मान्यता है कि अगर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री शुभ तिथि और सही नक्षत्र में की जाए, तो वह घर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि होती है। यही कारण है कि लोग ज्योतिष और वास्तु के अनुसार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कराना पसंद करते हैं।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पर ग्रह-नक्षत्रों का असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति का हमारे जीवन पर सीधा असर होता है। रजिस्ट्री के समय ग्रहों की चाल अनुकूल हो, तो यह न केवल आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी लाभकारी होता है।
इसलिए जरूरी है कि सही नक्षत्र और शुभ दिन देखकर ही रजिस्ट्री कराएं।
चंद्र की स्थिति का रखें ध्यान
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार घर की रजिस्ट्री कराने के लिए वैसे किसी खास मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है। पर इसके लिए जिस व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री कराने वाले हैं उसके चंद्र की स्थिति देखना बेहतर होता है।
इस स्थिति में न हो चंद्र
यदि रजिस्ट्री के दिन जिसके नाम पर घर लिया जा रहा है, उसकी कुंडली में चंद्रमा चौथे, आठवे और ग्यारहवे भाव में नहीं होना चाहिए। ऐसा शुभ नहीं माना जाता है।
प्रॉपर्टी खरीदते के पहले रखें ये सावधानी
कागजों की पूरी जांच करें – रजिस्ट्री से पहले प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स की वैधता जरूर जांचें।
पिछले मालिक से जानकारी लें – जानें कि वे क्यों बेच रहे हैं।
पिछले मालिक को उपहार दें – यह एक सकारात्मक परंपरा मानी जाती है।
घर में जरूर देख लें ये वास्तु
वास्तु दोष जरूर जांचें – कहीं प्रॉपर्टी में नकारात्मक ऊर्जा तो नहीं।
दक्षिण या पश्चिम में जल स्रोत हो तो बचें – ऐसी दिशा में जलाशय होना अशुभ माना जाता है।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय ध्यान रखें ये ज्योतिष टिप्स
गुरुवार, शुक्रवार और सोमवार को शुभ दिन माना जाता है।
अमावस्या, ग्रहण और पितृ पक्ष के दौरान रजिस्ट्री करने से बचें।
पूजा-पाठ करके या वास्तु दोष निवारण करके प्रॉपर्टी में प्रवेश करें।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Name Plate : नेम प्लेट बनवाने में की ये गलतियां, तो बढ़ सकती हैं परेशानियां