Advertisment

मार्केट में धूम मचा रहा 199 रुपये वाला ये AC, जानिए इसकी खासियत

मार्केट में धूम मचा रहा 199 रुपये वाला ये AC, जानिए इसकी खासियत

author-image
Bansal News
मार्केट में धूम मचा रहा 199 रुपये वाला ये AC, जानिए इसकी खासियत

What Is Portable AC: पूरे देश में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, कई बार इस भीषण गर्मी में घर से भरा निकलना दूबर हो जाता है| लोग गर्मी से निजात पाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं| अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा ac आपके लिए सही है और आपके बजट में है. आइये यहाँ हम आपकी दुविधा को ख़तम क्र देते हैं|

Advertisment

What Is Portable AC

ये Portable AC एक छोटू एसी है जिसकी कीमत मात्र 199 रुपये है| जो आपकी गर्मी में काफी मदद करेगा| साथ ही इसमें बिजली की भी बचत हो जाती है | हम Mini AC कही से भी खरीद सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन | आइये जानते हैं इसकी कुछ और विशेषताओं के बारे में|

क्या है Portable AC की खासियत

आपको बता दें कि ये Portable AC रिचार्जेबल फैन 2200mAh की बैटरी के साथ आता है। जिसको एक अगर आप एक बार चार्ज करते हैं तो ये करीब 13 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें तीन स्पीड मोड दिए गए हैं। इसमें पंखे का आकार काफी छोटा आता है। इस फैन को आप उसब पोर्ट के द्वारा चार्ज कर सकते हैं। खरीदने पर ये 1 साल की वारंटी के साथ मिलता है।

मात्र 200 रुपये में ले जा सकते हैं घर

वैसे तो इसकी कीमत 499 रुपये है पर कई जगह ऑनलाइन खरीदने पर 60 फीसदी की छूट के साथ मात्र 199 रुपये में मिल जाता है| इस छोटू ac को आप कही भी फिट क्र सकते हैं किचन में या आपके बदरूम में | इसके अलावा मार्केट में कई सारे Portable AC और कूल AC उपलब्ध हैं। जिनको आप कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं और आप इनको कही भी लेकर जाकर ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। इससे आपको कही भी गर्मी का एहसास नहीं होगा।

Advertisment

AC को हमेशा दीवार के ऊपरी हिस्से में क्यों इंस्टॉल किया जाता है? जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य

Most Affordable AC: गर्मी को कहें टाटा बाय-बाय, घर लाएं सबसे सस्ता AC, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

benefits of potable ac portable ac What Is Portable AC
Advertisment
चैनल से जुड़ें