रतलाम। Ratlam. रतलाम (Ratlam) शहर से महिला जज को डाक से जहर भेजने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से जहर की पुड़िया भेजी। इसके साथ उसने एक लेटर भी अटैच किया था। इसमें लिखा था कि- अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं जहर खाकर सुसाइड कर लूंगा।
चार पेज का लेटर लिखा
दरअसल रतलाम (Ratlam) जिला न्यायालय में मंगलवार को महिला जज के पास एक लिफाफा आया। जब उन्होंने इस पार्सल को खोला तो इसमें एक पाउच में पाउडर था। पाउडर की दुर्गंध से जज को बेचैनी और घबराहट होने लगी। इसके साथ ही एक 4 पेज का लेटर भी था। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना (Ratlam) पुलिस को दी गई।
संबंधित खबर:MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लिफाफा भेजने वाले की आरोपी का नाम दशरथ शर्मा है, जो रतलाम (Ratlam) का ही है। रतलाम (Ratlam) पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले साल अपने पिता, तीन भाई और उनकी पत्नियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। उसे अबतक इस पूरे मामले में इंसाफ नहीं मिला, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।
संबंधित खबर:Top Schools In Ratlam: ये है रतलाम के टॉप 5 स्कूल, यहां देखें तस्वीरें
दशरथ के खिलाफ दर्ज हुआ केस
रतलाम पुलिस (Ratlam) के मुताबिक लिफाफे में भेजी गई पुड़िया में जहरीला पदार्थ है, ये अभी कहा नहीं जा सकता। इस पुड़िया को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। दशरथ के खिलाफ रतलाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
CM Vishnudeo Sai: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार CM साय पहुचेंगे सूरजपुर, जिले को देंगे बड़ी सौगात