नई दिल्ली। PM Modi Visit पीएम नरेंद्र मोदी आज सूरत और वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह 17 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। सुबह करीब 11:15 बजे प्रधानमंत्री सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। वह गुजरात दौरे के बाद करीब 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे जहां वह वाराणसी को 19,150 करोड़ की सौगात देंगे।
Surat International Airport और डायमंड बोर्स का करेंगे उद्घाटन
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नई बनी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग पीक आवर्स के दौरान 1200 डोमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने के लिए डिजाइन की गई है। साथ ही इसकी एनुअल पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता 55 लाख तक बढ़ रही है। इसके बाद पीएम सूरत में बनकर तैयार हुए नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) भवन का उद्घाटन करेंगे। एसडीबी हीरा शोध एवं व्यापार (ड्रीम) सिटी का हिस्सा है। एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है। यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है। इससे पहले यूएस पेंटागन के पास यह उपलब्धि थी।
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा बाजार
सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे और कारोबार का सबसे बड़ा केन्द्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का वैश्विक केन्द्र होगा। इसमें आयात-निर्यात के लिए एक्सचेंज में अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क निकासी गृह’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा शामिल होगी। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे।
भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
वाराणसी पहुंच कर पीएम कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। वहां प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्जवला जैसी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी से वार्तालाप करेंगे। तकरीबन शाम सवा पांच बजे पीएम मोदी नमो घाट पर काशी तमिल संगमम-2023 का उद्घाटन करेंगे। काशी तमिल संगमम पीएम मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
18 दिसंबर को सेवापुरी का दौरा करेंगे
कल यानी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह महामंदिर के श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद, प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। वह काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।