/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mp-news-1.jpeg)
MP News: सीधी बस हादसे (Sidhi Bus Hadsa) के कारण मध्य प्रदेश में होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रद्द कर दिया है। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा, आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे लेकिन सुबह सूचना मिली कि सीधी जिले में बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस डूब गई। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्रिय बहनों-भाइयों, आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे लेकिन सुबह सूचना मिली कि सीधी जिले में बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस डूब गई। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है: सीएम श्री @ChouhanShivrajpic.twitter.com/dmY9jWpQOk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2021
1 लाख परिवार करने वाले थे गृह प्रवेश
बता दें कि, आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAYUrban) के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक लाख आवासों का वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे।
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर @PMAYUrban के तहत केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah करेंगे 1 लाख आवासों का वर्चुअल लोकार्पण।
केंद्रीय मंत्री श्री @nstomar व सीएम श्री @ChouhanShivraj कार्यक्रम में होंगे शामिल।
देखें लाइव: https://t.co/nZLXuIepJw@HMOIndia@MoRD_GOI@mopr_goipic.twitter.com/yEZxrztC9C— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2021
सीएम ने आज सुबह ही दी थी शुभकामना, हादसे के बाद रद्द किया कार्यक्रम
दरअसल आज प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख नए आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाना था। अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने वाले थे। साथ ही सागर जिले के जमुनिया गांव के रहने वाले हितग्राही नेपाल से अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान चर्चा भी करते। लेकिन इसी बीच सीधी जिले में बस के नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसके कारण सीएम ने कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया है।
मैं और मेरी सरकार अंत्योदय के कल्याण एवं उत्थान के लिए कटिबद्ध है। हर गरीब का अपना पक्का घर होगा, इस ध्येय की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील हूं।
अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश में 31 लाख 20 हजार 384 घरों का निर्माण हो चुका है। #गृह_प्रवेशम्#PMAY— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले, 12 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 1 लाख 75 हजार आवासों का गृह प्रवेश कराया गया था। प्रदेश में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) योजना के तहत 26 लाख 28 हजार आवासों के लक्ष्य में से अब तक 18 लाख 13 हजार आवास बनाए जा चुके हैं।
मेरे जीवन का ध्येय अंत्योदय का कल्याण है।
मेरे लिए आज एक और आनंद का दिन है कि हमारे एक लाख भाई-बहन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्मित अपने आवासों में प्रवेश करेंगे। #गृह_प्रवेशम् करने वाले सभी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! #PMAYhttps://t.co/Z1kVhlJ8lD— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें