Place to Visit in Bareilly: अगर आपको घूमना पसंद है तो आपके लिए यह पोस्ट क़ाफी मददगार साबित होगा।
वैसे तो भारत में घूमने के कई बड़ी जगह हैं लेकिन आज इसआर्टिकल में बरेली के 200 Km के भीतर खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानेंगे –
बरेली के पास 4 प्यारे हिल स्टेशन
मसूरी हिल स्टेशन
मसूरी 2005 मीटर की ऊंचाई पर हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा एक खूबसूरत स्थान है। जहाँ सड़क मार्ग द्वारा NH 530 के माध्यम से लगभग 8 घंटे के भीतर पहुंचा जा सकता है।
मसूरी पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध है। शिवालिक रेंज, केम्प्टी फॉल्स कैमल्स बैक रॉक, गन हिल, झड़ीपानी फॉल्स,और दून घाटी प्रमुख आकर्षण हैं। इसे यमुनोत्री और गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।
नैनीताल हिल स्टेशन
नैनीताल नैनी झील के लिए प्रसिद्ध है। बरेली से, नैनीताल सड़क मार्ग से केवल 131.3 किमी की दुरी पर है ।
वहीं और केवल 3 घंटे में ही यहां पहुंचा जा सकता है। हवाई अड्डे से केवल 17 किमी दूर है।अन्य प्रमुख आकर्षणों में गर्नी हाउस, स्नो पॉइंट, सत्तल, किलबरी, नैनीताल चिड़ियाघर, इको केव गार्डन और नैना देवी मंदिर शामिल हैं।
चमोली
ऊंचाई पर स्थित चमोली से मोहनटेन, झीलों और घने जंगलों साफ़ दिखाई देते हैं। बरेली से लगभग 348 किमी दूर, उत्तराखंड के लिए नैनीताल मार्ग से सड़क मार्ग से 10 घंटे के भीतर चमोली पहुंचा जा सकता है।
चमोली में कई घूम ने के स्थान है जैसे हेमकुंड साहिब, औली, रूपकुंड झील, जोशीमठ, हेमकुंड झील, केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य और कई अन्य स्थान है जहाँ घुमा जा सकता है।
पंचाचूली चोटियाँ कौसानी
कौसानी इसे भारत का स्विट्जरलैंड माना जाता है और यह 1890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पहाड़ियों से घिरा एक छोटा सा गांव है और हिमालय श्रृंखला का 300 किमी का भव्य दृश्य दिखाई देता है।
कुछ प्रमुख आकर्षणों में रुद्रधारी झरने और गुफाएं, लक्ष्मी आश्रम, बैजनाथ मंदिर, सुमित्रानंदन पंत गैलरी और कौसानी चाय एस्टेट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
Instagram Down: हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम हुआ डाउन, तीसरी बार आउटेज का करना पड़ा सामना
Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर में किया बड़ा बदलाव, अब ब्लू बर्ड की जगह “X” लोगो दिखेगा
Bareilly Tourist Place, Bareilly, Bareilly Places