/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-29-at-5.13.31-PM.jpeg)
Petrol price cut: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर की रियायत देने का फैसला किया है। इसे 26 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा। हालांकि, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में इस राहत का लाभ राज्य में केवल दोपहिया वाहन चलाने वाले ही उठा सकते हैं। इसका लाभ बीपीएल धारकों को मिलेगा। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातर सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़े:- Weather Update: कंपकंपाती ठंड से होगी नए साल की शुरुआत! IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
इनको मिलेगा फायदा
सीएम ने यह भी कहा कि, 'पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले, गरीब, मजदूर और मध्यवर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 की राहत देगी, 26 जनवरी से झारखंड में लाखों बीपीएल कार्ड धारकों सहित जरूरतमंदों को पेट्रोल सस्ते दाम पर मिलेगा।'
यह भी पढ़ें:-Automobile News: बस दो दिन और… नई कार खरीदने पर मिल रही है 5 लाख तक की छूट!
ये हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि, बीते 3 नवंबर को केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी। जिसके बाद कई राज्यों ने वैट की दरों में भी कटौती की थी, लेकिन इसके बाद भी देश के कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर ही चल रहा है। इंडियन ऑयल के पम्प पर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us