Advertisment

Patna Oppistion Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में ‘मिशन 2024’ के लिए साझा रणनीति पर मंथन

author-image
Bansal news
Patna Oppistion Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में ‘मिशन 2024’ के लिए साझा रणनीति पर मंथन

पटना। विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शुक्रवार को यहां आरंभ हो गई जिसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

Advertisment

बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Opposition Party Patna Meet: पटना में बोले राहुल गांधी, BJP को लेकर कह दी ये बड़ी बात- ‘कहीं नहीं दिखेगी भाजपा’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

Advertisment

एकजुट होकर भाजपा को हराएंगे

बैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को हराने जा रहे हैं। खरगे ने कहा कि विपक्षी दल एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बैठक से एक दिन को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ विपक्षी नेता एक परिवार की तरह एकजुट होकर लड़ेंगे।

मतभेदों का साया पड़ा

विपक्ष के सूत्रों का कहना है कि विपक्षी नेताओं की मंत्रणा के दौरान नेतृत्व संबंधी सवालों को दरकिनार कर मिलकर मुकाबला करने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के इस रुख से विपक्षी एकजुटता की कवायद पर मतभेदों का साया पड़ गया कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ उसे समर्थन देने का वादा नहीं किया तो ‘आप’ पटना में होने वाली बैठक से बाहर हो जाएगी।

कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है

इस बैठक में केजरीवाल के राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा के लिए जोर देने पर निगाहें टिकी होंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

Advertisment

कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले

कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह केंद्र सरकार द्वारा इस अध्यादेश को संसद में पेश किए जाने पर ‘आप’ का समर्थन करेगी या नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि इस अध्यादेश को लेकर फैसला संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले किया जाएगा।

ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे

विपक्षी दलों की यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब उनके आपसी मनमुटाव की खबरें भी सामने आई हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला करने वाले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुर्शिदाबाद जिले में ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।

प्रधानमंत्री पद का कौन होगा चेहरा

भाजपा विपक्षी दलों में मतभेदों को लेकर उन पर निशाना साध रही है और यह सवाल बार-बार उठा रही है कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा की आलोचना पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का सवाल महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि 2024 के आम चुनावों में भाजपा को हराने के बाद नेतृत्व के सवाल को मिलकर हल किया जा सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़े:

Pm Kisan Mobile App: PM-KISAN मोबाइल ऐप में चेहरे से होगी पहचान, शुरू हुई फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा

Allahabad High Court: किन्नरों के लिए विशेष शौचालय की मांग वाली याचिका पर रिपोर्ट तलब…

Jammu Kashmir News: माछिल सेक्टर में मारे गए चार आतंकी, सर्च अभियान जारी

IIT Kanpur Testing: IIT कानपुर ने किया क्लाउड सीडिंग के लिए एक सफल उड़ान, जानें कैसे किया गया परीक्षण

rahul gandhi कांग्रेस राहुल गांधी hindi news Bansal News हिंदी समाचार बंसल न्यूज़ today news national news top news Patna News Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Nitish Kumar नीतीश कुमार "Opposition parties meeting Mallikarjun Kharge पटना न्यूज Today Hindi News opposition parties मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा national breaking news आज हिंदी समाचार नवीनतम टीवी समाचार top breaking news दुनिया ताज़ा खबर देश खबर देश ताज़ा खबर बड़ी खबर खबर बड़ी खबर ताज़ा खबर politics hindi news congress विपक्षी दल विपक्षी दलों की बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें