Making Strong Parenting Tips: आज की बदलती लाइफ स्टाइल में हर पेरेंट्स की एक ही समस्या है कि बच्चे उनके साथ मेंटली और इमोशनली जुड़ नहीं पाते। ऐसे में यदि आप भी कुछ ऐसी ही टेंशन में हैं तो आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग (Mentally And Emotionally Strong) बना सकते हैं।
बच्चे को मेंटली स्ट्रांग बनाने के टिप्स (Parenting Tips To Make Your Child Mentally And Emotionally Strong)
बात कहने का मौका दें
अक्सर ऐसा होता है समय की कमी के चलते या कुछ और कारणों से अक्सर पेरेंट्स बच्चों की ज्यादा बात नहीं सुनते। जिसका असर ये होता है कि बच्चे अपनी बात कहना नहीं सीख पाते। इसलिए जरूरी है कि बच्चों में बोलने की क्षमता का विकास हो और वे पब्लिक स्पीकिंग सीख सकें। (making strong parenting tips in hindi)
अगर वह अपनी बात कहना नहीं सिख जाएगा तो वह बच्चे के लिए भविष्य में काम आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को आप अपने साथ उसके इमोशन यानि भावनाओं को शेयर करना सिखाएं।
असफलता से निपटना सिखाएं
वर्तमान की शिक्षा प्रणाली बच्चों से ज्यादा अभिभावकों पर प्रेशर डालती है। इसका असर ये होता है कि अधिकतर अभिभावक इस प्रेशर को बच्चों पर थोपते हैं। उन्हें स्कूल की पढ़ाई, होमवर्क आदि के लिए प्रेशर डालते हैं। ऐसे में जरूरी है बच्चों फेल होने या असफल होने पर उसका सामना करना सिखाएं। यदि बच्चा शुरू से ही असफलता से निपटना सिखाएंगे तो वह आगे जाकर कोई गलत कदम नहीं उठाएगा।
गलती पर मांफी मांगना सिखाएं
अगर बच्चे से कोई गलती होती है तो उसे उस गलती पर माफी मांगना सिखाएं। इस पर अच्छी पहल ये की जा सकती है कि आप भी बच्चे से अपनी गलती पर माफी मांगे। ताकि बच्चा आपसे सीख सकें, क्योंकि बच्चा अक्सर अपनों से बड़ों को देखकर ही सीखता है। इसलिए शुरूआत अपने से करें।
बच्चे के अंदर माफी मांगने की भावना जरूर होनी चाहिए। ताकि गलती होने पर उसे गलती का अहसास हो सके। तो आपने देखे बच्चों को इमोशनली स्ट्रोंग बनाने के पेरेंटिंग टिप्स। (Parenting Tips)
सबंधित ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
Parenting Tips : बच्चों को अलग कमरा देने से पहले पढ़ लें ये खबर, क्या है सही उम्र और तरीका
Parenting Tips : एक्जाम में बच्चों को पढ़ा हुआ नहीं रहता याद, पेरेंट्स जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स
Parenting Tips : अगर आपका बच्चा बोलता है झूठ, ऐसे बदले आदत
Parenting Tips: बुद्धिमान बच्चों में होती हैं ये आदतें, क्या आपके बच्चे भी हैं इसमें शामिल
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार
गलती पर डांटें नहीं
अगर बच्चा कोई गलती करता है तो उसे डाटना नहीं चाहिए। बल्कि उसे उसकी गलती का अहसास कराना चाहिए। ताकि वो इस गलती को दोबारा दोहराए नहीं।
रिस्पेक्ट करना सिखाएं
बच्चों को बड़ों से किस तरह व्यवहार करना है। ये सिखाना बहुत जरूरी है। इसलिए बच्चों को बड़ों का आदर करना सिखाएं। इसके लिए जरूरी है कि आप भी बड़े लोगों का सम्मान करें। बच्चे देखकर ही सिखते हैं। सत्कार की भावना बच्चे के अंदर होना बहुत ही जरूरी है।
बच्चों की कमजोरी को दूर करना
अक्सर बच्चे किसी न किसी चीज से डरते हैं। ऐसे में आपको भी इस बात का ध्यान रखना है कि आपके बच्चे को किस चीज से डर लगता है। इसके बात आपको सबसे पहले बच्चे के मन से उसका डर निकालना है। उस डर को दूर करने का प्रयास है। ऐसा करने से बच्चे का कॉन्फिडेंस बढेगा।
टाइम की इंर्पोटेंस समझाए
समय सबसे बलवान है। यानि टाइन इंर्पोटेंस समझाएं। इसके लिए उसे शुरू से ही समय का महत्व बताना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो बच्चा बड़ा होकर समय की अहमियत देगा। जिससे उसे फायदा होगा। समय की बर्बादी से बचकर वह जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ें
NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी में ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
G-20 Summit 2023: यातायात प्रतिबंधों पर गजट अधिसूचना जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
Janmashtami 2023: मथुरा और वृंदावन में 7 सितंबर को मनेगी जन्माष्टमी, बड़े पैमाने पर किए इंतजाम
Parenting Tips, tips to make your child mentally and emotionally strong, Mentlaly making tips for parents, Bansal news, Parenting Tips, Make Child Mentally Strong, Parenting Tips To Make Child Mentally Strong, making strong parenting tips in Hindi