Bageshwar Dham: जहां कुछ समय पहले बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मध्यप्रदेश के बाहर पटना में दरबार लगा था। वहीं, अब धीरेंद्र शास्त्री का देश की राजधानी दिल्ली में भी दरबार लगने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
रामलीला मैदान में लगेगा दरबार
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रामलीला उत्सव ग्राउंड में आई पी एक्स पूर्वी दिल्ली में 5 से 8 जुलाई तक कथा का आयोजन होना है। बागेश्वर धाम के प्रमुख के दिल्ली आने को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली में पधार रहें हैं। दिल्ली में श्री @bageshwardham जी का प्रवास जुलाई में रहेगा। अगर आप पवित्र कलश यात्रा में भागीदार होना चाहते हैं या कार्यक्रम में जुड़ना चाहते है तो @RaviGupta_Ind जी को संपर्क कीजिए। जय श्री राम!’
बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली में पधार रहें हैं
दिल्ली में श्री @bageshwardham जी का प्रवास जुलाई में रहेगा
अगर आप पवित्र कलश यात्रा में भागीदार होना चाहते हैं या कार्यक्रम में जुड़ना चाहते है तो @RaviGupta_Ind जी को संपर्क कीजिए
जय श्री राम https://t.co/fotq4GFsuh
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 10, 2023
जानिए आयोजन के बारें में
बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की आयोजन की शुरूआत 5 जुलाई को कलश यात्रा के साथ होगी। इसके साथ ही तीन दिवसीय यज्ञ की शुरूआत हो जाएगी। 7 जुलाई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा। वहीं, 8 जुलाई को भक्त उनका दर्शन कर सकेंगे।
बिहार में हुआ था विशाल आयोजन
इसके पहले बिहार की राजधानी पटना में भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें रिकॉर्ड 10 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया गया था।
यह भी पढ़ें… Salman Khan in Kuch Kuch Hota hai: सलमान नहीं थे ‘साजन जी घर आए’ गाने में, कोरियोग्राफर फराह खान का खुलासा