Panchak Jan 2025: पंचकों को शुभ काम के लिए वर्जित माना जाता है। जनवरी में 3 जनवरी से पंचक शुरू हुए चोर पंचक 7 जनवरी को समाप्त हो रहे हैं। चोर पंचक (Chor Panchk) के चलते पांच दिनों से शुभ काम बंद थे जो अब शुरू हो जाएंगे।
जानते हैं ज्योतिषाचार्य से कि जनवरी में दूसरी बार पंचक (Janvari ke dusre panchak) कब से हैं. इस बार कोण से पंचक आएंगे.
आखिर पंचक होते क्या हैं (What is Panchak)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नक्षत्र कई तरह के होते हैं। जिनमें से कुछ शुभ और कुछ अशुभ होते हैं। जो अशुभ नक्षत्र (Ashubh Nakshatra) होते हैं उनमें शुभ काम करना वर्जित होता है।
ज्योतिषीय गणना में जब धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती समेत पांच नक्षत्र (Panchak Nakshatra) एक साथ आते हैं तो इसकी युति यानी इन सभी का एकसाथ होता अशुभ माना जाता है। नक्षत्रों की इस स्थिति को ही पंचक (Panchak kya hote hain) कहते हैं।
जनवरी में दूसरी बार पंचक कब से हैं
जनवरी में पहले पंचक 3 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक हैं। कल मंगलवार को इनकी समाप्ति हो जाएगी। इसके बाद जनवरी में ही दूसरी बार पंचक 30 जनवरी की रात 7:46 से शुरू हो जाएंगे। जो 3 फरवरी की रात 1:47 तक रहेंगे।
कितने दिन में रिपीट होते हैं पंचक
विशेषज्ञों की मानें तो पंचक 23 दिन में रिपीट होते हैं।
यह भी पढ़ें: सकट चौथ पर अपना सकते हैं ये टोटके, दूर होंगी परेशानियां
पंचक कब शुरू होते हैं
हिन्दू धर्म और ज्योतिष के अनुसार पंचांग में जब धनिष्ठा नक्षत्र आधा निकल जाता यानी धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण से पंचकों की शुरुआत होती है और इसकी समाप्ति रेवती नक्षत्र पर होती है। साढ़े चार नक्षत्र मिलाकर एक पंचक का निर्माण करते हैं।
पंचक में कितने नक्षत्र होते हैं
विशेषज्ञों के अनुसार पंचकों में आधा नक्षत्र धनिष्ठा, सतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र शामिल होते हैं।
जनवरी में दूसरे पंचक कौन से होंगे
जनवरी के दूसरे पंचक 30 जनवरी से शुरू होंगे। इस दिन गुरुवार पड़ेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार जब पंचक मंगलवार और गुरुवार से शुरू होते हैं तो इन्हें अग्नि पंचक माना जाता है।
क्या होते हैं अग्नि पंचक (Agni Panchak)
जब पंचक मंगलवार को पड़े तो इसे अग्नि पंचक (Agni Panchak) कहते हैं।
यह भी पढ़ें:
Budh Gochar 2025: आज बुध करेंगे धनु में प्रवेश, किसके बदलेंगे दिन, किसे रहना होगा सतर्क
कल से उतर रहे हैं पंचक, कर पाएंगे ये शुभ काम