Advertisment

IRCTC Shimla Tour Package: शिमला–कुफरी–नारकंडा–हाटू मंदिर का 4 दिन का सैर-सपाटा, IRCTC लाया शानदार सस्ता टूर पैकेज

ठंड धीरे धीरे अब हल्की हो रही है। ऐसे मौसम में अगर आपका पहाड़ों में घूमने का मन हो रहा है तो IRCTC टूरिज्म आपके लिए एक शानदार सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (13)

IRCTC Shimla Tour Package: ठंड धीरे धीरे अब हल्की हो रही है। ऐसे मौसम में अगर आपका पहाड़ों में घूमने का मन हो रहा है तो IRCTC टूरिज्म आपके लिए एक शानदार सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने ‘Shimla With Hatu Temple Narkanda Ex Chandigarh' नाम से 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें शिमला, कुफरी, नारकंडा और प्रसिद्ध हाटू मंदिर के दर्शन कराएगा। 

Advertisment

यह पैकेज उन पर्यटकों के लिए है, जो कम समय में हिमाचल की खूबसूरती, धार्मिक स्थल और हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं। 

पहाड़ों की रानी शिमला

  

Img-6
IRCTC Shimla Tour Package

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला,  ब्रिटिश दौर में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। समुद्र तल से 2,130 मीटर की ऊंचाई पर बसा ये शहर अपनी ठंडी जलवायु, हरे-भरे जंगलों और शानदार इमारतों के लिए जाना जाता है। इसे आज भी ‘Queen of Hills' कहा जाता है।

पैकेज की मुख्य डिटेल 

shimla

पैकेज नाम 

Shimla With Hatu Temple Narkanda Ex Chandigarh

शुरुआत स्थान 

चंडीगढ़ (रेलवे स्टेशन / एयरपोर्ट / कालका रेलवे स्टेशन)

कवर किए गए स्थल 

शिमला, कुफरी, नारकंडा, हाटू मंदिर

यात्रा का माध्यम

सड़क मार्ग (AC वाहन)

ड्यूरेशन

3 रात / 4 दिन

प्रस्थान तिथि

हर दिन (31 दिसंबर और क्रिसमस को छोड़कर)

यात्रा की डिटेल

पहले दिन 1: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से पिकअप होगा। शाम को शिमला के प्रसिद्ध मॉल रोड की सैर। इसके बाद होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। 

Advertisment

दूसरा दिन 2: नाश्ते के बाद नारकंडा स्थित हाटू मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में कुफरी भी घूमना,  शाम को दोबारा मॉल रोड विजिट और होटल वापसी।

तीसरा दिन 3: नाश्ते के बाद जाखू मंदिर (हनुमान जी), पंथाघाटी स्थित बौद्ध मठ के दर्शन करेंगे। इसके बाद होटल में वापसी होगी। 

चौथा दिन 4: नाश्ते के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना, फिर रेलवे स्टेशन पर ड्रॉप।

Advertisment

ठहरने की व्यवस्था

पर्यटकों को शिमला में 3 रात ठहराया जाएगा।

पैकेज की कीमत 

Etios / Dezire जैसी कार (अधिकतम 4 लोग):

डबल ऑक्यूपेंसी से ₹19,330 प्रति व्यक्ति से शुरू

Innova / Xylo (5–6 लोग):

डबल ऑक्यूपेंसी से ₹16,360 प्रति व्यक्ति से शुरू

(कीमतें ऑक्यूपेंसी और बच्चों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग हैं)

पैकेज में शामिल सुविधाएं

  • चंडीगढ़ से पिकअप और ड्रॉप
  • AC वाहन से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
  • होटल में ठहराव
  • 3 नाश्ता और 3 डिनर
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • पैकेज में शामिल नहीं
  • कैमरा फीस, एंट्री टिकट
  • लंच, व्यक्तिगत खर्च
  • न्यू ईयर, क्रिसमस या लॉन्ग वीकेंड सरचार्ज

ये भी पढ़ें: Breaking News Live Update 23 January: इंजीनियर मौत मामले में लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

IRCTC Tour Package IRCTC tour package 2026
Advertisment
चैनल से जुड़ें