/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/breaking-news-live-update-23-january-2026-01-23-08-47-03.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/styles/medium_crop_simple/public/images/story/202601/whatsapp_image_2026-01-23_at_08.13.32-437937.jpeg)
कश्मीर घाटी में हुई ताजा बर्फबारी ने जनजीवन और यातायात को प्रभावित कर दिया है. रामबन, संकू कारगिल और बारामूला में भारी बर्फबारी हुई है. जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है. नवयुग टनल के पास भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, नवयुग टनल (बनिहाल-काजीगुंड) के आसपास बर्फ जमा होने से सड़क फिसलन भरी हो गई है और सफाई कार्य जारी है. हाईवे पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती, तब तक अनावश्यक यात्रा न करें. इसके अलावा, मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड भी कई जगहों पर बर्फबारी के कारण ब्लॉक हो गए हैं. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है, जबकि जम्मू संभाग के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश/बर्फबारी, ओलावृष्टि, बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर घाटी में मैदानी इलाकों में भी बारिश के बाद बर्फबारी की संभावना है.
- Jan 23, 2026 22:38 IST
रायपुर T20 में भारत का दम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 ओवर में जीते हम...
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/india-beat-newzeland-by-7-wickets-2026-01-23-22-37-59.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग और रोमांचक मैच देखने को मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और भारत के सामने 209 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/0d6bb60b-495a-44df-b543-03d08a62ae11-2026-01-23-22-38-43.jpeg)
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 47 रन बनाए। उनके अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने भी तेज शुरुआत दी, जिससे कीवी टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की कोशिश की, लेकिन डेथ ओवर्स में रन रोकने में परेशानी हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही और शुरुआती ओवरों में तीन विकेट गिर गए। इसके बाद ईशान किशन ने जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन गति बनाए रखी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका पूरा साथ दिया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए।
ईशान और सूर्या की साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दबाव में रहते हुए बड़े शॉट खेले और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में भारतीय टीम ने लक्ष्य हासिल कर रायपुर में धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
- Jan 23, 2026 21:02 IST
रायपुर टी20 में न्यूजीलैंड 208/6, भारत के सामने 209 रन की चुनौती
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/india-vs-new-zealand-2-t20-2026-01-23-21-00-41.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मजबूत प्रदर्शन किया और भारत के सामने 209 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/b7808c0c-b6c5-4514-86d5-f33fd2b68302-2026-01-23-21-03-27.jpeg)
न्यूजीलैंड की शुरुआत संतुलित रही, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बावजूद कीवी बल्लेबाजों ने रन गति को बनाए रखा। मिडिल ओवर्स में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और बड़े शॉट्स लगाए।
- Jan 23, 2026 20:36 IST
सीएम योगी ने लखनऊ में महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल जाना
- Jan 23, 2026 19:56 IST
बसंत पंचमी पर श्री भैणी साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
#WATCH | Ludhiana: Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini celebrates Basant Panchami at Sri Bhaini Sahib Gurdwara. pic.twitter.com/Dedk240nMc
— ANI (@ANI) January 23, 2026लुधियाना के प्रसिद्ध श्री भैणी साहिब गुरुद्वारे में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया। उन्होंने संगत के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया और देश-प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारे में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर प्रार्थना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया था और पूरे परिसर में आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला।
मुख्यमंत्री ने संगत से बातचीत करते हुए बसंत पंचमी के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व नई ऊर्जा, ज्ञान और सकारात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने श्री भैणी साहिब गुरुद्वारे की धार्मिक और सामाजिक भूमिका की भी सराहना की। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
- Jan 23, 2026 19:50 IST
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को शेख हसीना ने यूनुस शासन को बताया ‘विदेशी कठपुतली’
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/murderous-fascist-yunus-hasina-calls-for-overthrow-of-puppet-regime-in-bangladesh-2026-01-23-19-48-31.jpg)
बांग्लादेश की अपदस्थ और निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार और उसके प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने मौजूदा शासन को “विदेशी ताकतों के इशारे पर चलने वाला कठपुतली शासन” बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने की खुली अपील की है। नई दिल्ली स्थित फॉरेन करेस्पॉन्डेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया में सुनाए गए एक ऑडियो संदेश के जरिए शेख हसीना ने बांग्लादेश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र और संविधान की बहाली के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
अपने संदेश में शेख हसीना ने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश को डर, अराजकता और लोकतांत्रिक निर्वासन के दौर में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और लोकतांत्रिक संस्थानों को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है। शेख हसीना ने मौजूदा हालात को राष्ट्रीय संकट करार देते हुए कहा कि यह वही बांग्लादेश नहीं है, जिसके लिए मुक्ति संग्राम लड़ा गया था।
- Jan 23, 2026 18:38 IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी20 में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंजबाजी करेगी, बुमराह और अक्षर बाहर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/6581fcb3-00eb-41ce-a6c0-93c4d9dc1302-2026-01-23-18-36-56.jpeg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दूसरे टी20 मैच से बाहर रखा गया है। टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट और रणनीति के तहत यह फैसला लिया है। उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिससे टीम संयोजन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है।
- Jan 23, 2026 18:12 IST
जम्मू-कश्मीर: कठुआ के बिलावर में मुठभेड़, पाकिस्तानी आतंकी ढेर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/one-terrorists-diedi-in-encounter-with-indian-army-2026-01-23-18-11-52.jpg)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बिलावर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ 7 जनवरी से जारी ऑपरेशन के दौरान हुई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को बिलावर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान का नागरिक था। ऑपरेशन के दौरान पूरे इलाके में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी वहां छिपा न हो।
- Jan 23, 2026 18:05 IST
पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी- आजादी के बाद सत्ताधारियों में असुरक्षा का भावना थी
#WATCH | On Parakram Diwas, Prime Minister Narendra Modi says, "... After independence, the history of Andaman and Nicobar Islands and its achievements were meant to be celebrated and cherished with pride. However, the leaders in government at that time were plagued by… pic.twitter.com/fu02vf6pvR
— ANI (@ANI) January 23, 2026पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद अंडमान-निकोबार द्वीपों के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को गर्व के साथ याद किया जाना चाहिए था, लेकिन उस समय की सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद सत्ता में रहे नेताओं में असुरक्षा की भावना थी और वे देश की स्वतंत्रता का श्रेय केवल एक परिवार को देना चाहते थे। इसी राजनीतिक स्वार्थ के कारण देश के समृद्ध इतिहास के कई अध्याय उपेक्षित रह गए। उन्होंने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीपों के कई स्थानों पर ब्रिटिश अधिकारियों के नाम बने रहना इसी उपेक्षा का प्रतीक था।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस ऐतिहासिक अन्याय को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं और देश के गौरवशाली अतीत को सम्मान दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा है और आने वाली पीढ़ियों को इससे जुड़ने का अवसर मिलना चाहिए।
- Jan 23, 2026 17:58 IST
बिहार में कांग्रेस की रणनीति पर मंथन, खड़गे और राहुल गांधी ने नेताओं संग की बैठक
Delhi: Congress National President Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi hold a meeting with the party leaders of Bihar.
— ANI (@ANI) January 23, 2026
(Source: AICC) pic.twitter.com/DEWhgYsFKXकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों ने बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक आगामी राजनीतिक हालात और संगठनात्मक मजबूती को लेकर आयोजित की गई, जिसमें राज्य में पार्टी की स्थिति, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान बिहार में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने, आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने और आगामी चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से विचार किया गया। राहुल गांधी ने नेताओं से राज्य में जनसंपर्क बढ़ाने और युवाओं, किसानों व पिछड़े वर्गों से जुड़ने पर जोर दिया। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठनात्मक अनुशासन और एकजुटता को पार्टी की प्राथमिकता बताया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों, गठबंधन की संभावनाओं और पार्टी की भूमिका को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। कांग्रेस नेतृत्व ने साफ संकेत दिए कि आने वाले समय में बिहार में पार्टी की सक्रियता और बढ़ाई जाएगी और जनहित के मुद्दों को केंद्र में रखकर आंदोलनात्मक राजनीति की जाएगी।
- Jan 23, 2026 17:00 IST
इंजीनियर मौत मामले में लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/greater-noida-engineer-death-case-udpate-lotus-green-owner-nirmal-singh-non-bailable-warrant-2026-01-23-17-00-45.jpg)
ग्रेटर नोएडा के चर्चित सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता मौत मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश पर लोटस ग्रीन डेवलपर्स के मालिक निर्मल सिंह उर्फ निर्मल कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non Bailable Warrant – NBW) जारी कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी निर्मल सिंह लगातार फरार चल रहे हैं, जिसके चलते अब उनकी संपत्ति कुर्क (Property Attachment) करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह मामला 16 और 17 जनवरी की दरमियानी रात का है, जब सेक्टर-150 स्थित निर्माणाधीन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। घने कोहरे के बीच गुरुग्राम से घर लौट रहे युवराज मेहता की कार एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और निर्माणाधीन साइट के पास बने गहरे, पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। बताया गया कि यह गड्ढा कई वर्षों से बिना किसी बैरिकेडिंग (Barricading), लाइटिंग (Lighting) और सुरक्षा व्यवस्था के खुला पड़ा था।
हादसे के बाद युवराज कार की छत पर चढ़ गए और फ्लैश लाइट जलाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन देर रात होने और सुनसान इलाके के कारण कोई सहायता समय पर नहीं पहुंच सकी। कुछ समय बाद युवराज की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने रियल एस्टेट सेक्टर में सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
- Jan 23, 2026 16:42 IST
यूपी में चर्च पर गिरी बिजली, 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/23/whatsappvideo2026-01-23at152659-ezgifcom-resize-11_1769165540-475877.gif)
यूपी में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है। शुक्रवार सुबह से 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हो रही है। मेरठ में ओले गिरे। मटर के दाने बराबर ओलों से खेतों में फसलें गिर गईं। यहां एक चर्च पर बिजली गिरने से आग लग गई। मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में ओले पड़ने का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आंधी की भी आशंका जताई है। दूसरी तरफ, पूर्वी यूपी में मौसम साफ है। लखनऊ, कानपुर समेत तमाम जिलों में सुबह से ही अच्छी धूप है।
- Jan 23, 2026 16:35 IST
भारी बर्फबारी के कारण रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/23/light-snowfall-at-mata-vaishno-devi-bhawan_1769140285-367330.jpg)
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम बदल गया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है। तेज हवाएं चल रही हैं। कई जिलों में तापमान घट गया है। हिमालय के राज्यों में भी बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल के शिमला-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इससे साढ़े तीन महीने से चल रहा ड्राई स्पेल खत्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर के मैदानी और पहाड़ी जिलों में बर्फबारी जारी है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर 4 इंच तक बर्फ जम गई है, इसके कारण शुक्रवार के लिए सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद है। नवयुग टनल के पास ट्रैफिक रोक दिया गया है। मुगल, सिंथन रोड भी बंद हैं। कटरा में बर्फबारी के कारण वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। राजौरी, पुंछ और कठुआ में स्कूल बंद हैं।
- Jan 23, 2026 15:28 IST
उज्जैन के तराना में दो पक्षों के विवाद के बाद तनाव, नगर बंद, भारी पुलिस बल तैनात
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/ujjian-hinsa-2026-01-23-15-27-58.jpeg)
उज्जैन जिले के तराना कस्बे में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हालात अचानक बिगड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पूरे नगर में तनाव फैल गया और बाजार पूरी तरह बंद कर दिए गए। एहतियातन प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई और कई बसों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई। उपद्रवियों ने बसों के शीशे तोड़ दिए, जिससे सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को सख्ती करनी पड़ी और भीड़ को खदेड़कर इलाके को खाली कराया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में 15 से 20 लोगों पर हमले में शामिल होने के आरोप सामने आए हैं।
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए तराना में सात थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
- Jan 23, 2026 15:04 IST
पुणे की पॉश सोसायटी में तेज रफ्तार कार ने 5 साल के बच्चे को कुचला
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/pun-e-speeding-car-crushes-5-year-old-tp-death-1-2026-01-23-15-03-58.jpg)
महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पॉश रिहायशी सोसायटी में तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। यह हादसा सोमवार शाम करीब 5 बजे लोनी कालभोर (Loni Kalbhor) इलाके की जॉय नेस्ट सोसायटी (Joy Nest Society) में हुआ। घटना का CCTV वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और आक्रोश देखने को मिल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त बच्चा सोसायटी परिसर में अपनी साइकिल चला रहा था। इसी दौरान एक कार तेज गति से सोसायटी में दाखिल हुई। कार चालक मुंधवा रोड (Mundhwa Road) का रहने वाला बताया जा रहा है, जो अपने एक दोस्त को बिल्डिंग के सामने छोड़ने के लिए सोसायटी में आया था। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा कार के आने से पूरी तरह अनजान था और अचानक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही चालक कार से बाहर निकला और आसपास मौजूद लोग भी मौके पर दौड़ पड़े। घायल बच्चे को तुरंत उसी कार से पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता, जिनकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है, ने लोनी कालभोर पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार (Rash and Negligent Driving) से मौत का मामला दर्ज कराया है।
- Jan 23, 2026 14:37 IST
माघ मेले में 5 दिन से धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद की तबियत बिगड़ी
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/23/comp-211_1769155665-732026.gif)
प्रयागराज माघ मेले में 5 दिन से धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें तेज बुखार है। शिष्यों ने बताया कि अविमुक्तेश्वरानंद सुबह से वैनिटी वैन से बाहर नहीं आए हैं। वह अंदर लेटे हैं। वसंत पंचमी पर उन्होंने संगम स्नान भी नहीं किया। अविमुक्तेश्वरानंद मौनी अमावस्या यानी 18 जनवरी को हुए बवाल के बाद शिविर के बाहर ही पालकी पर धरने पर बैठे हुए थे। शिष्यों का कहना है कि सर्दी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है। इधर, माघ मेला प्रशासन से शंकराचार्य विवाद पर उनका टकराव खत्म खत्म नहीं हो रहा है।
- Jan 23, 2026 14:35 IST
यूक्रेन युद्ध पर पहली बार आमने-सामने होंगे अमेरिका, रूस और यूक्रेन, यूएई में त्रिपक्षीय वार्ता आज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/russia-us-ukraine-meeeting-uae-2026-01-23-14-34-40.jpg)
यूक्रेन युद्ध को लेकर एक अहम कूटनीतिक पहल के तहत अमेरिका, रूस और यूक्रेन पहली बार एक ही मंच पर त्रिपक्षीय वार्ता करने जा रहे हैं। यह बातचीत शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के अबू धाबी में होगी। वर्ष 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमला किए जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब तीनों देशों के प्रतिनिधि एक साथ किसी औपचारिक बैठक में शामिल होंगे।
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन (Kremlin) के सहयोगी यूरी उशाकोव ने पुष्टि की है कि रूस, यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधियों के साथ “सुरक्षा मुद्दों पर त्रिपक्षीय कार्य समूह (Trilateral Working Group on Security Issues)” की पहली बैठक में हिस्सा लेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के पहले दिए गए बयान के अनुरूप है, हालांकि बैठक शुरू होने के समय को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
यह त्रिपक्षीय बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) और उनके दामाद जेरेड कुशनर (Jared Kushner) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से लंबी बातचीत की है। यह मुलाकात गुरुवार देर रात शुरू हुई और तीन घंटे से अधिक समय तक चली। क्रेमलिन के अनुसार, यह बातचीत बेहद गंभीर, रचनात्मक और गोपनीय रही।
- Jan 23, 2026 14:12 IST
चित्रकूट में किराएदार ने की व्यापारी के बेटे की हत्या
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/697303f1523f6-traders-are-outraged-after-the-murder-of-ayush-in-chitrakoot-photo---screengrab-231523231-16x9-308793.jpg?size=948:533)
चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में व्यापारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय बेटे की उसके पूर्व किराएदार ने अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब आरोपी ने जान-पहचान का फायदा उठाकर बच्चे को बाइक सिखाने के बहाने बुलाया और फिर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को रात 9 बजे सूचना मिली, जिसके बाद भोर में बच्चे की लाश एक ताला बंद बक्से से बरामद हुई. कार्रवाई के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी कल्लू को ढेर कर दिया गया, जबकि उसका साथी इरफान घायल होकर प्रयागराज रेफर किया गया है.
- Jan 23, 2026 13:37 IST
23 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
/bansal-news/media/post_attachments/images/2026/01/23/article/image/badrinath-temple-1769153647563-680521.webp)
बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को प्रात: 6:15 बजे खोले जाएंगे। परंपरा के अनुसार वसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में राज पुरोहित ने पंचांग गणना के आधार पर कपाट खोलने की तिथि और मुहूर्त की घोषणा की। चमोली स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसकी तिथि गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के बाद घोषित की गई। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं, जबकि केदारानाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि को निकाली जाएगी।
- Jan 23, 2026 13:21 IST
धार भोजशाला में नमाज शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/breaking_news/202601/6972e67265fed-dhar-bhojshala-mosque-live-230932365-16x9-919256.png?size=900:504)
भोजशाला में सुबह से ही पूजा पाठ जारी है. इस बीच अब नमाज भी शुरू हो गई है. 10 साल बाद ऐसा हो रहा है कि पूजा-पाठ और नमाज एक साथ एक ही दिन हो रही है. इसके लिए 8000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.
- Jan 23, 2026 12:20 IST
धार भोजशाला में सरस्वती पूजन जारी, नमाज की तैयारी
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2026/01/23/untitled-design-2026-01-23t115837346_6973151d57990-766573.jpg)
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को धार भोजशाला मामले में बड़ा आदेश दिया था। आज 23 जनवरी (बसंत पंचमी, शुक्रवार) को हिंदू पक्ष को सूर्योदय से सूर्यास्त तक मां सरस्वती (वाग्देवी) की पूजा की पूरी छूट दी गई, जबकि मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने प्रशासन को दोनों के लिए अलग-अलग जगह तय करने, विशेष पास व्यवस्था करने और शांति-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह व्यवस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए दी। मामले की सुनवाई CJI सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल पंचोली की पीठ ने की थी।
- Jan 23, 2026 11:59 IST
यूपी के 75 जिलों में आज ब्लैकआउट
/bansal-news/media/post_attachments/images/2026/01/23/article/image/07_05_2025-mock_drill_patna_23932973_193419383-1769132902481_v-648197.webp)
उत्तर प्रदेश में आज 23 जनवरी को सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है. मॉकड्रिल आज शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक चलेगी. इस दौरान राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में सायरन बजेंगे और कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी. यह मॉकड्रिल हवाई हमले या युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत की जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर होने वाले इस अभ्यास में सिविल डिफेंस, पुलिस, SDRF, NDRF, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें संयुक्त रूप से हिस्सा लेंगी. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के ब्लैकआउट एक्सरसाइज के साथ आपातकालीन बचाव प्रक्रियाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
- Jan 23, 2026 11:57 IST
मनरेगा बचाओ मोर्चा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी
/bansal-news/media/post_attachments/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2026_1image_14_20_069159563rhul-ll-987078.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' (मनरेगा) की जगह लाए गए ‘विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम' को लेकर बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी तथा केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार के इस कदम के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों। उन्होंने कांग्रेस के प्रकोष्ठ 'रचनात्मक कांग्रेस' द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'मनरेगा बचाओ मोर्चा' में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां एक राजा सारे फैसले करे। राहुल गांधी ने कहा, " मनरेगा की परिकल्पना गरीबों को रोजगार देने के अधिकार का कानून था। इसमें लोगों और मजदूरों की आवाज थी।
- Jan 23, 2026 11:30 IST
पीएम मोदी पहुंचे केरल, 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/12052025/12_05_2025-pm_modi_news_21_23936306_163444779-447092.webp)
पीएम मोदी शुक्रवार को केरल पहुंचे। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। पीएम ने चार ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। जिसमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इसके बाद पीएम करीब 1.5 किमी लंबा रोड शो निकालेंगे। फिर एक रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु पहुंचेंगे। यहां से NDA के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। मोदी मदुरंथकम में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह जगह चेन्नई से करीब 87 किलोमीटर दूर है।
- Jan 23, 2026 11:14 IST
गोवा से दिल्ली तक लूथरा ब्रदर्स के कई ठिकानों पर ED की रेड
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/6972f98aafd91-luthra-brothers-233101182-16x9-162599.jpg?size=948:533)
गोवा के 'बिर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब अग्निकांड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने क्लब के मालिकों, लूथरा भाइयों से जुड़े दिल्ली और गोवा के 8 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिससे इस मामले में आर्थिक अनियमितताओं का नया एंगल सामने आया है.
- Jan 23, 2026 10:14 IST
फरवरी में आगरा आएंगी थाईलैंड की राजकुमारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/up-2026-01-23-10-14-02.jpeg)
आगरा भारत और थाईलैंड के बीच बढ़ते सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों का ताजमहल नया गवाह बनेगा। थाईलैंड की राजकुमारी सिरिवन्नावरी नारिरत्ना फरवरी के दूसरे सप्ताह में आगरा आएंगी। भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहीं राजकुमारी बैंकॉक से सीधे जयपुर पहुंचेंगी। वहां से जोधपुर और फिर आगरा आएंगी। शाही मेहमान के आगरा दौरे के लिए सुरक्षा और प्रोटकॉल के संबंध में बृहस्पतिवार को एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी ने बैंकॉक से आए शाही सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। 10 फरवरी को शाम करीब चार बजे वह आगरा आएंगी और रात्रि प्रवास भी कर सकती हैं। वह जोधपुर से विशेष विमान से उड़ान भरेंगी। खेरिया स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर उतरेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर राजकुमारी के ताजमहल भ्रमण के दिन पर्यटकों का प्रवेश नियंत्रित रखा जाएगा।
- Jan 23, 2026 10:04 IST
छत्तीसगढ़ के कोरबा में रातों-रात चोरी हुआ पुल
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/6972eefd926d4-korba-bridge-theft-news-234559408-16x9-506008.jpg?size=948:533)
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अजब गजब मामले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज हुई है. सिविल लाइन थाना की सीएसईबी पुलिस चौकी में 60 फीट लंबे पुल के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कलेक्टर कोरबा कुणाल दुदावत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी से शिकायत किए जाने के बाद यह रिपोर्ट दर्ज हुई है और इस मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप बचा हुआ है. पुलिस ने चोरी के पुल की तलाश में एक विशेष जांच दल गठित कर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
- Jan 23, 2026 09:57 IST
इंदौर के महू में दूषित पानी पीने से बीमार पड़े लोग
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/6972e5edd0db2-water-contamination-in-indore-230720240-16x9-620921.jpg?size=948:533)
मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल का संकट विकराल होता जा रहा है. भागीरथपुरा इलाके में गंदे पानी की सप्लाई से गई मौते हो चुकी हैं. अब शहर के महू क्षेत्र में भी दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. महू क्षेत्र में दूषित पानी पीने से करीब दो दर्जन लोग बीमार हो गए हैं. स्थानीय अस्पताल में रात भर आपात स्थिति बनी रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा भी देर रात महू पहुंचे और प्रभावित लोगों का हाल जाना. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सभी बीमार मरीजों के उपचार और देखभाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती मरीजों की निगरानी कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रभावित लोग गंदा और दूषित पानी पीने के कारण पेट संबंधित और अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं.
- Jan 23, 2026 08:59 IST
बसंत पंचमी पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/capture-2026-01-23-08-58-47.png)
प्रयागराज माघ मेला में बसंत पंचमी के अवसर पर संगम की धरती पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक करीब 1 करोड़ 4 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है. कड़ाके की ठंड के बावजूद संगम में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है. इस बार ग्रह नक्षत्रों की स्थिति माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को बेहद खास बना रही है. बसंत पंचमी के मौके पर 55 से 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के माघ मेले में स्नान करने का अनुमान है. हालांकि, मेला प्रशासन का अनुमान है कि बसंत पंचमी से लेकर 26 जनवरी तक साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम के तट पर डुबकी लगाएंगे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us