/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/new-poster-1-2-2026-01-20-18-35-35.jpg)
IRCTC Leh Ladakh Tour Package: मौसम अब सुहाना होने लगा है, न बहुत ज्यादा ठंड और न गर्मी का एहसास। ऐसे में अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां कुदरत अपने सबसे खूबसूरत रंगों में नजर आए, साथ ही जहां आपको सुकून के साथ साथ एडवेंचर भी मिले तो लेह-लद्दाख आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जहां बर्फ से ढके पहाड़, नीली झीलें, शांत घाटियां और खूबसूरत माहौल है। लद्दाख एक ऐसी जगह है जो हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींचता है।
यहां आप परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं। साथ ही दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। यदि अकेले जाने का मन हो तो आपके लिए लेह-लद्दाख बेस्ट है।
लेह-लद्दाख में घूमने की जगहें
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/o-1-2026-01-20-18-28-41.jpg)
लेह-लद्दाख सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक खास अनुभव है। यहां की हर जगह अपने आप में खास है। यदि आपको प्राकृतिक नज़ारे देखने का मन है तो आप पैंगोंग झील, जो नीले पानी और पहाड़ों का अद्भुत संगम है, नुब्रा वैली जो रेत के टीलों और डबल हंप कैमल के लिए मशहूर और मैग्नेटिक हिल जहां गाड़ियां खुद-ब-खुद ऊपर चढ़ती नजर आती हैं। आपको खूब पसंद आयेगी।
धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/leh-leh-palace-2026-01-20-18-29-09.webp)
यदि आपको धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल जाने का मन है तो आप थिकसे मठ, डिस्किट मठ, तक्तोक मठ, शांति स्तूप से आपको लेह शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है। गुरुद्वारा पत्थर साहिब जो श्रद्धा और इतिहास का अनूठा संगम है।
एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/67-2026-01-20-18-30-47.jpg)
जिन्हें एडवेंचर पसंद है वो ट्रेकिंग और माउंटेनियरिंग, साइकलिंग और बाइक ट्रिप, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग कर सकेंगे हैं।
यहां की संस्कृति
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लद्दाख की संस्कृति इसकी जान है। यहां के एप्रिकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल, हेमिस फेस्टिवल, पारंपरिक पहनावे और स्थानीय खान-पान पर्यटकों को अलग ही अनुभव देते हैं।
IRCTC के Leh Ladakh Tour Package क्यों हैं खास?
अगर आप बिना किसी टेंशन के ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो IRCTC Tourism का लेह-लद्दाख टूर पैकेज आपके लिए सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है।
IRCTC पैकेज में क्या-क्या मिलता है?
होटल
आपको अलग से होटल खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इस पैकेज में आरामदायक और सुरक्षित स्टे शामिल होता है।
स्वादिष्ट और हाइजीनिक खाना
यात्रा के दौरान ताजा और साफ-सुथरा भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।
आसान ट्रांसफर सुविधा
AC या Non-AC वाहनों से एक जगह से दूसरी जगह आप आराम से पहुंच सकते हैं।
ट्रैवल गाइड की सुविधा
इसके साथ ही हर जगह की जानकारी, इतिहास और महत्व समझाने के लिए अनुभवी गाइड मिलेगा। इसके साथ ही सही तरह से प्लान की गई इटिनरेरी, किफायती दाम और भरोसेमंद सर्विस IRCTC पैकेज को खास बनाती है।
IRCTC से Leh Ladakh Tour कैसे बुक करें?
IRCTC Tourism से टूर बुक करना बेहद आसान है। इसके लिए आप www.irctctourism.com पर जाएं। इसके बाद डेस्टिनेशन में Leh Ladakh सर्च करें और अपनी पसंद का पैकेज चुनें। फिर ऑनलाइन पेमेंट (UPI / Debit / Credit / Net Banking) से बुकिंग कन्फर्म करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us