/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/irctc-4-2026-01-27-14-43-28.jpg)
IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश के विभिन्न स्थलों पर घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने ओडिशा का स्वर्ण त्रिकोण पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 फरवरी से होगी और यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज हैं.
जानें इस टूर पैकेज की खासियत
इस टूर पैकेज के तहत आपको ओडिशा के पुरी, भुवनेश्वर, चिल्का और कोणार्क सूर्य मंदिर का भ्रमण करने को मिलेगा. इस दौरे में भगवान जगन्नाथ की भूमि पुरी शामिल है, जिसमें पूर्वी तट के सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है, कोणार्क सूर्य मंदिर जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है. राज्य के पुरी जिले में, पुरी शहर से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित एक तटीय क्षेत्र में, 13वीं शताब्दी ईस्वी का सूर्य मंदिर है. यह मंदिर पूर्वी गंगा वंश के राजा नरसिंहदेव प्रथम द्वारा लगभग 1250 ईस्वी में बनवाया गया था.
चिलिका एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है जो विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों के निवास स्थान के रूप में प्रसिद्ध है. वहीं भुवनेश्वर भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा का एक प्राचीन शहर है. पुराने शहर में बिंदु सागर झील के आसपास बलुआ पत्थर से बने कई मंदिर हैं, जिनमें 11वीं शताब्दी का हिंदू लिंगराज मंदिर भी शामिल है. राजारानी मंदिर के बाहर आठ दिशाओं के रक्षकों की मूर्तियां हैं. ओडिशा राज्य संग्रहालय में जैन प्राचीन वस्तुएं, शस्त्र और स्वदेशी पट्टाचित्र चित्रकलाएं संग्रहित हैं.
नंदनकानन चिड़ियाघर भारत के प्रमुख विशाल चिड़ियाघरों में से एक है. देश के अन्य चिड़ियाघरों के विपरीत, नंदनकानन पूरी तरह से जंगल के भीतर बना है और प्राकृतिक वातावरण में स्थित है. जानवरों को हरे-भरे बाड़ों में रखा जाता है, जिससे उन्हें असली जंगल का एहसास होता है और वे शिकारी का शिकार बनने के डर या आशंका के बिना रहते हैं. नंदनकानन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से 15 किलोमीटर दूर है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन 18 किलोमीटर और बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 20 किलोमीटर की दूरी पर है. नंदनकानन के भीतर पर्यटक कॉटेज केवल दिन के समय ठहरने के लिए उपलब्ध हैं और इसके लिए नंदनकानन चिड़ियाघर के उप निदेशक के कार्यालय से पूर्व आरक्षण कराना आवश्यक है.
कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के तहत आपको ट्रेन से ओडिशा के भुवनेश्वर ले जाया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था होटल में रहेगी. IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको 41830 रुपये किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया 22765 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 17320 रुपये है.
ऐसे करें टूर पैकेज की बुकिंग
आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package 2026: घूमने का प्लान बना रहे हैं? आईआरसीटीसी लेकर आया बेंगलुरु–मैसूर स्पेशल टूर पैकेज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us