Advertisment

IRCTC Tour Package 2026: घूमने का प्लान बना रहे हैं? आईआरसीटीसी लेकर आया बेंगलुरु–मैसूर स्पेशल टूर पैकेज

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी देश के प्रसिद्ध स्थलों पर भ्रमण करवाने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु और मैसूर स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह 2 रात और 3 दिनों का टूर पैकेज है, जिसकी शुरुआत 31 जनवरी से होगी.

author-image
Satya Sharma
tour

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी देश के प्रसिद्ध स्थलों पर भ्रमण करवाने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु और मैसूर स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह 2 रात और 3 दिनों का टूर पैकेज है, जिसकी शुरुआत 31 जनवरी से होगी. 

Advertisment

बैंगलोर जिसे आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु के नाम से जाना जाता है, भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। दक्षिण भारत में दक्कन पठार पर स्थित यह शहर कर्नाटक राज्य की राजधानी है। बैंगलोर को "भारत की सिलिकॉन वैली" के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह देश का अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यातक है। समुद्र तल से 900 मीटर (3,000 फीट) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित बैंगलोर अपने साल भर सुखद मौसम के लिए प्रसिद्ध है। भारत के प्रमुख बड़े शहरों में इसकी ऊंचाई सबसे अधिक है।

महलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध मैसूर, दक्षिण भारत के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। मैसूर पैलेस सहित अपने भव्य महलों, आलीशान इमारतों, खूबसूरत बगीचों, पेड़ों से सजी सड़कों, रेशम और चंदन के कारण मैसूर हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। महलों के शहर के रूप में जाना जाने वाला मैसूर, वृंदावन उद्यान में स्थित संगीतमय फव्वारे के लिए प्रसिद्ध है।

कितना होगा टूर पैकेज का किराया

इस टूर पैकेज के तहत आपको कार से बैंगलुरु ले जाया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था होटल में रहेगी.IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप कार में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको ₹ 25,480 किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया ₹ 13,370 है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया ₹ 9,830 है.

Advertisment

ऐसे करें बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Package 2026: जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज लॉन्च

IRCTC travel banglore IRCTC tour package 2026 mysore
Advertisment
चैनल से जुड़ें