Advertisment

IRCTC Tour Package 2026: राम भक्तों के लिए खुशखबरी! आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया अयोध्या रामलला दर्शन टूर पैकेज

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी देश के प्रसिद्ध स्थलों पर भ्रमण करवाने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने रामलला दर्शन अयोध्या नामक टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह 1 रात और 2 दिनों का टूर पैकेज है, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी.

author-image
Satya Sharma
irctc (2)

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी देश के प्रसिद्ध स्थलों पर भ्रमण करवाने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने रामलला दर्शन अयोध्या नामक टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह 1 रात और 2 दिनों का टूर पैकेज है, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी. 

Advertisment

अयोध्या पवित्र सरयू नदी के किनारे बसा एक शहर है. यह उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है और अयोध्या जिले और अयोध्या मंडल का मुख्यालय है. साकेत के नाम से भी जाना जाने वाला अयोध्या भारत का एक प्राचीन शहर है, जो भगवान श्री राम की जन्मभूमि और महान महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि है.

बता दें कि अयोध्या प्राचीन कोसल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. भगवान श्री राम की जन्मभूमि होने के कारण अयोध्या को हिंदुओं के सात सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. अयोध्या देशभर में आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. 

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज के तहत आपको ट्रेन के द्वारा दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से अयोध्या ले जाया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था होटल में रहेगी. इस यात्रा में आपको सरयू घाट, रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन जैसे पवित्र स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा. जिस होटल में आपको ठहराया जाएगा उसका नाम ताराजी रिजॉर्ट है, जिसमें आपको एसी कमरों व स्वादिष्ट भोजन मिलेगा.

Advertisment

कितना होगा टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको 16170 रुपये/- किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया 10950 रुपये/- है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 9700 रुपये/- है.

ऐसे करें बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package 2026: कम समय में अमृतसर यात्रा करने का सुनहरा मौका, जानें किराया व अन्य डिटेल्स

Advertisment
train ram mandir Ayodhya IRCTC temple travel hanuman IRCTC Tour Package Saryu Aarti IRCTC tour package 2026
Advertisment
चैनल से जुड़ें