Advertisment

IRCTC New Year Thailand Tour Package: चेन्नई से बैंकॉक-पटाया तक परीवार के साथ सस्ते में करें सैर, जानें डिटेल

IRCTC New Year Thailand Tour Package: IRCTC आपके लिए आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने 'Thailand Delights New Year Special ex Chennai' नाम से 4 रात और 5 दिन का ऑल-इनक्लूसिव टूर पैकेज लॉन्च किया है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (49)

IRCTC New Year Thailand Tour Package: अगर आप नए साल पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ  किसी खूबसूरत देश में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने 'Thailand Delights New Year Special ex Chennai' नाम से 4 रात और 5 दिन का ऑल-इनक्लूसिव टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में थाईलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल पटाया और बैंकॉक की सैर कराई जाएगी।

Advertisment

यह टूर 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। इसमें सीमित सीटें उपलब्ध हैं। IRCTC के मुताबिक यह विदेश यात्रा के लिए सबसे किफायती और सुविधाजनक पैकेजों में से एक है। 

फ्लाइट से होगी यात्रा

इस टूर में यात्रियों को Thai Lion Air की सीधी फ्लाइट से सफर कराया जाएगा। नीचे इसकी डिटेल दी गई गई। 

31 दिसंबर 2025

  • चेन्नई → बैंकॉक (डॉन मुएंग)
  • समय: 02:00 AM – 07:10 AM

4 जनवरी 2026

  • बैंकॉक → चेन्नई
  • समय: 11:00 PM – 01:00 AM (अगले दिन)

फ्लाइट का समय एयरलाइन की परिचालन सुविधा के अनुसार बदल सकता है।

  • पैकेज की कीमत (प्रति व्यक्ति)
  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹76,200
  • डबल / ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹68,900
  • चाइल्ड (5–11 वर्ष, बेड के साथ): ₹65,500
  • चाइल्ड (2–11 वर्ष, बिना बेड): ₹56,600
Advertisment

टूर की डिटेल 

thailand
thailand

दिन 1 (31 दिसंबर)-चेन्नई – बैंकॉक – पटाया

सुबह बैंकॉक पहुंचने के बाद पटाया के लिए रवाना होंगे।  रास्ते में नाश्ता मिलेगा। इसके बाद पटाया पहुंचकर फ्लोटिंग मार्केट घूम सकते हैं। दोपहर का भोजन भारतीय रेस्टोरेंट में कराया जाएगा। शाम को होटल में चेक-इन और फिर DJ म्यूजिक के साथ एक्सक्लूसिव न्यू ईयर ईव डिनर सब मिलेगा। यानी इसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना है। 

दिन 2 (1 जनवरी): पटाया

नाश्ते के बाद कोरल आइलैंड टूर (स्पीड बोट) से कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर का भोजन स्थानीय रेस्टोरेंट में होगा। शाम को विश्वप्रसिद्ध अलकाजार शो होगा। जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना। 

दिन 3 (2 जनवरी): पटाया – बैंकॉक

बैंकॉक के लिए रवाना होंगे। रास्ते में गोल्डन बुद्धा और रीक्लाइनिंग बुद्धा मंदिर के दर्शन करने को मिलेगा। शाम को चाओ फ्राया नदी में डिनर क्रूज़ में रहेगा। (नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना)

Advertisment

दिन 4 (3 जनवरी): बैंकॉक

  • पूरा दिन सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क की सैर।
  • (नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना)

दिन 5 (4 जनवरी): बैंकॉक – चेन्नई

शॉपिंग के लिए इंदिरा मार्केट का भ्रमण। शाम को एयरपोर्ट ड्रॉप और चेन्नई के लिए वापसी। (नाश्ता, पैक्ड डिनर)

पैकेज में क्या-क्या शामिल

  • चेन्नई–बैंकॉक–चेन्नई फ्लाइट टिकट 
  • पटाया (2 रात) और बैंकॉक (2 रात) में होटल ठहराव
  • रोज़ाना नाश्ता, लंच और डिनर (इटिनरेरी अनुसार)
  • कोरल आइलैंड टूर, फ्लोटिंग मार्केट
  • अलकाजार शो, सफारी वर्ल्ड & मरीन पार्क
  • चाओ फ्राया डिनर क्रूज़
  • ट्रैवल इंश्योरेंस (6 माह से 79 वर्ष तक)
  • GST 5% और TCS 5% शामिल
Advertisment

जरूरी जानकारी

पासपोर्ट की वैधता वापसी की तारीख से कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। भारतीय नागरिकों के लिए विज़ा ऑन अराइवल (फिलहाल मुफ्त) है। IRCTC किसी भी आपात स्थिति या फ्लाइट बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:   New Year Rashifal 2026: धनु के लिए सफलताएं लेकर आया नया साल, मकर के करियर के आएगा उछाल, पढ़ें कुंभ मीन का वार्षिक राशिफल

IRCTC IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package Booking IRCTC New Year Thailand Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें