Advertisment

IRCTC Kashmir Tour Package: सिर्फ इतने में करें कश्मीर की सैर, IRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है। IRCTC आपके लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है।

author-image
anjali pandey
Kashmir tour

IRCTC का शानदार टूर पैकेज

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है। ठंड के मौसम में यहां की हसीन वादियां, बादलों से बातें करने वाले ऊंचे पहाड़ और सुंदर रंग बिरंगे फूलों से सजी घटिया इसे जन्नत बना देती हैं। वहीं बर्फ की चादर इसे और खूबसूरत बना देती है। ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। 

Advertisment

जिसमें आप कश्मीर के हरे भरे मैदान, झील और नदियों के बेहद सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं IRCTC के इस कश्मीर टूर पैकेज के बारे में। 

अगर आप दिसंबर या फिर New Year 2026 पर कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं? तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने कश्मीर का एक शानदार न्यू ईयर स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसे देखकर कोई भी ट्रैवल लवर तुरंत बुकिंग करना चाहेगा।

क्या है खास इस IRCTC Kashmir Tour में?

इस पैकेज का नाम है ‘Mystical Kashmir New Year Special Tour’ इसमें कश्मीर के चार सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट शामिल हैं। श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम में 5 रात और 6 दिन का यह पैकेज पूरी तरह ऑल-इनक्लूसिव है। सबसे खास बात शुरुआती कीमत सिर्फ ₹35,550 प्रति व्यक्ति। यात्रा हैदराबाद से फ्लाइट के साथ शुरू होगी। IRCTC ने इस पैकेज की घोषणा अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर की है।

Advertisment

कब से शुरू होगी यात्रा ?

IRCTC ने इस टूर की प्रस्थान तिथि 29 दिसंबर 2025 तय की है। नए साल का स्वागत करने का इससे खूबसूरत तरीका शायद ही हो कश्मीर की बर्फीली वादियों में छुट्टियां!

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

यह पैकेज उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो बिना झंझट आराम से यात्रा करना चाहते हैं। इसमें शामिल हैं हैदराबाद से श्रीनगर तक आने-जाने की फ्लाइट 4 रातें होटल में और 1 रात हाउसबोट में ठहरने की सुविधा। रोज़ का नाश्ता और डिनर पूरे टूर के दौरान सीट-इन-कोच बेसिस पर ट्रांसफर और साइटसीइंग, IRCTC का टूर गाइड, सारे टोल, पार्किंग, ट्रैवल टैक्स शामिल यानी एक बार पैकेज बुक कर लिया, तो बस कश्मीर का मज़ा लेना है… बाकी सब IRCTC मैनेज करेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें : MP Helicopter Service: एमपी पयर्टन की हेलिकॉप्टर सेवा बंद ! SC के आदेश पर वाइल्डलाइफ ने इन रूट्स पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला ?

कितना पड़ेगा किराया? 

किराया इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह की रूम शेयरिंग लेते हैं

  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹47,100 प्रति व्यक्ति
  • डबल ऑक्यूपेंसी: ₹36,960 प्रति व्यक्ति
  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹35,500 प्रति व्यक्ति

बच्चों का किराया

5–11 साल:
  • बेड के साथ – ₹30,050
  • बिना बेड – ₹27,450
  • 2–4 साल: ₹21,400 प्रति बच्चा

बुकिंग कैसे करें?

पूरी डिटेल्स, दिन-प्रतिदिन की इटिनररी और बुकिंग की जानकारी आपको IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर मिल जाएगी। अगर आप नए साल की शुरुआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों, बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत झीलों के बीच करना चाहते हैं, तो यह पैकेज आपके लिए परफेक्ट है। मौका शानदार है सीटें जल्दी भर सकती हैं!

Advertisment

ये भी पढ़ें : CBSE Board Exam 2026 Update: 10वीं की दो-सेशन वाली परीक्षा पर बड़ा अपडेट, 12वीं के लिए एक ही सेशन जारी

IRCTC Tour Package IRCTC Kashmir Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें