/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/new-poster-1-80-2026-01-03-11-53-15.png)
Bangladesh IPL Player BCCI Decision: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर उन्हें KKR से हटाने की मांग तेज हो रही थी। इसी बीच आज बीसीसीआई ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए शाहरुख खान की आईपीएल टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। बोर्ड के निर्देश के बाद KKR ने यह फैसला लिया।
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल (Indian Premier League) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था। यह फैसला बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और उससे जुड़े विरोध के बीच लिया गया।
Breaking News: IPL 2026 से पहले बड़ा फैसला, BCCI का KKR को बड़ा निर्देश, मुस्तफिजुर को करे रिलीज #Bcci#kkr#mustafizurrahman#bccisecretary#devajitsaikia#CricketNews#Breakingnews@BCCI@IPL@iamsrk@JayShahpic.twitter.com/ebKImBJgB5
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 3, 2026
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा था कि हाल के दिनों में सामने आए घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने KKR को यह निर्देश दिया है। उन्होंने साफ किया कि यदि फ्रेंचाइजी मुस्तफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो BCCI इसकी अनुमति देगा।
9.20 करोड़ में खरीदे गए थे मुस्तफिजुर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/mustafizur-rahman-2026-01-03-12-05-48.webp)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, उनके चयन के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इसका विरोध शुरू हो गया था।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा बनी विवाद की वजह
मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में खेलने का विरोध बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा से जुड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 14 दिनों में वहां तीन हिंदुओं की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी है और हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इन्हीं घटनाओं को लेकर भारत में नाराजगी देखने को मिल रही है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
नेताओं और धार्मिक हस्तियों के बयान
इस मामले में कई राजनीतिक नेताओं और धार्मिक हस्तियों के बयान सामने आए हैं। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने KKR के मालिक शाहरुख खान से अपील की थी कि वे मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करें। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश बांग्लादेश को लेकर आक्रोश में है, ऐसे में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL में खिलाना गलत संदेश देता है। शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारतीय धरती पर खेलने की अनुमति न देने की मांग की। वहीं, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस फैसले को लेकर कड़ा बयान देते हुए शाहरुख खान से माफी मांगने और 9.20 करोड़ रुपये पीड़ित हिंदू परिवारों को देने की मांग की थी।
भाजपा नेता संगीत सोम ने भी शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब पाकिस्तान का खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश का खिलाड़ी कैसे खेलेगा। उन्होंने इसे देश के साथ गद्दारी करार दिया था। मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 3 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। उन्हें दिल्ली ने मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया था। सीमित मौकों के बावजूद उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी।
कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/mustafizur-rahman-2026-01-03-12-04-43.webp)
मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्लोअर गेंदों और कटर के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1995 को बांग्लादेश के सतखीरा में हुआ था। उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। इसके बाद से वह बांग्लादेश की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।
IPL 2026 का शेड्यूल
आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। जबकि फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। इससे पहले ही BCCI के इस फैसले ने लीग से जुड़े विवादों को और तेज कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें