Advertisment

भारत में T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा बांग्लादेश: BCB और बांग्लादेशी सरकार ने नहीं मानी ICC की बात, स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने भारत टीम भेजने से इनकार कर दिया है। ICC ने कहा था कि भारत में ही खेलना होगा। अगर बांग्लादेश नहीं माना तो ICC स्कॉटलैंड को मौका देगी।

author-image
Rahul Garhwal
Bangladesh will not play T20 World Cup in india controversy update hindi news

T20 World Cup Bangladesh controversy: बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। बांग्लादेश में हुई बैठक में बांग्लादेशी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने साफ कर दिया कि वो अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने ICC की बात नहीं मानी। ICC ने बांग्लादेश को अपने फैसले पर विचार करने के लिए एक दिन का वक्त दिया है। अगर बांग्लादेश नहीं माना तो ICC टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को मौका देगी।

Advertisment

मीटिंग में और क्या हुआ

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार की मीटिंग में ये तय होगा कि वो ICC से अपने फैसले पर दोबारा सोचने की अपील करेगा। इससे पहले ICC ने भारत से मैच शिफ्ट करने की बात नकार दी थी।

ICC से बातचीत जारी रखेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि हम ICC के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे। हम संघर्ष करते रहेंगे। ICC बोर्ड की मीटिंग में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। मुस्तफिजुर का मामला कोई अलग-थलग मुद्दा नहीं है। उस मामले में (भारत) एकमात्र निर्णयकर्ता था।

bcb

BCB अध्यक्ष बोले-ICC की विफलता

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि ICC ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में अनिश्चितता है, इसकी लोकप्रियता घट रही है। उन्होंने 2 करोड़ लोगों को कैद कर रखा है। क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो ये ICC की विफलता है।

Advertisment

बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए भारत असुरक्षित

mustafizur
विवाद की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने से हुई

बांग्लादेशी बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए भारत को एक बार फिर असुरक्षित बताया। उन्होंने कहा कि पूरी बांग्लादेश की टीम को भारत में खतरा है। हम वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं लेकिन हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा का मुद्दा बना है। ICC सुरक्षा के मुद्दे पर जो मर्जी कह सकती है, लेकिन हमारे एक खिलाड़ी को उनके टूर्नामेंट से बाहर निकाला गया है। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, उन्होंने मुस्तफिजुर को सुरक्षा नहीं दी तो हमारी टीम को कैसे देंगे। हम अपने खिलाड़ियों को खतरे में नहीं डाल सकते।

ये खबर भी पढ़ें:टीम इंडिया के 2026 में मैच कहां-कहां होंगे, जानें सालभर का शेड्यूल

अगर बांग्लादेश हटा तो स्कॉटलैंड को मौका

अगर बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलेने से इनकार कर दिया तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी। स्कॉटलैंड की टीम यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली के बाद तीसरे नंबर पर रही थी। ऐसे में स्कॉटलैंड को ग्रुप-C में जगह मिलेगी और बांग्लादेश की जगह सारे मैच स्कॉटलैंड खेलेगा।

Advertisment
Bangladesh T20 World Cup ICC T20 World Cup 2026 ICC T20 World Cup 2026 Schedule T20 World Cup 2026 ICC Men’s T20 World Cup 2026 T20 World Cup Bangladesh controversy
Advertisment
चैनल से जुड़ें