टीम इंडिया के साल 2026 में कब और कहां होंगे मैच, जानें पूरा शेड्यूल

ICC Men’s T20 World Cup 2026

यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक आयोजित होगा। भारत अपने शुरुआती मैच ग्रुप स्टेज में USA, नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद सुपर-8 और फाइनल मुकाबले भी होंगे।

भारत बनाम अफगानिस्तान (India Tour) 2026

जून 2026 में अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस दौरे की तारीख और वेन्यू की घोषणा अभी नहीं हुई है।

भारत बनाम इंग्लैंड (England Tour) 2026

जुलाई 2026 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे में 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मैच 1 जुलाई और पहला वनडे मैच 14 जुलाई को होगा।

भारत बनाम श्रीलंका (Sri Lanka Tour) 2026

भारत को दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। अभी तक इस सीरीज का शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है।

सितंबर 2026

सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मुकाबले भी होंगे। इन दोनों दौरों की तारीख और वेन्यू की घोषणा अभी नहीं हुई है।

एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026)

भारतीय टीम 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक जापान के आइची और नागोया में आयोजित एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी और अपने गोल्ड मेडल का बचाव करने की कोशिश करेगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज

सितंबर से अक्टूबर के बीच टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। अभी तक वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand Tour) 2026

अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा, जहां 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारत बनाम श्रीलंका (India Tour) 2026

दिसंबर 2026 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।