Advertisment

Xiaomi Redmi Note 15 5G Launch: 108MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Xiaomi Redmi Note 15 5G Launch: Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5जी लॉन्च किया है. ये फोन Redmi Note 14 का अपग्रेडेड मॉडल है. इस फोन में कर्व्ड डिस्पले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 108MP का कैमरा है.

author-image
anjali pandey
Xiaomi Redmi Note 15 5G

Xiaomi Redmi Note 15 5G Launch: अगर आप मोबाइल लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5जी लॉन्च किया है. ये फोन Redmi Note 14 का अपग्रेडेड मॉडल है. इस फोन में कर्व्ड डिस्पले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 108MP का कैमरा है. 

Advertisment

जानें Redmi Note 15 5G की खासियत

Redmi Note 15 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्पले है. कंपनी की मानें तो इस फोन में 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जिसकी वजह से आउटडोर इस्तेमाल के लिए यह एक बढ़िया फोन है. यह मोबाइल हाइड्रो टच 2.0 को भी सपोर्ट करेगा और इसमें ÜV ट्रिपल आई केयर सर्टिफिकेशन भी मिलेगा. इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 रेटिंग भी है. 

दमदार है Redmi Note 15 5G का प्रोसेसर

Redmi Note 15 5G में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 चिपसेट है. इस फोन में Android 15 पर बेस्ड HyperOS2 मिलेगा और फोन के पीछे की तरफ एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है. इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह लगातार 48 घंटे तक परफॉर्म कर सकता है. इसमें 8जीबी RAM और 128जीबी व 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है. 

Xiaomi Redmi Note 15 5G Launch

कैसा है Redmi Note 15 5G का कैमरा

Redmi Note 15 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका रियर कैमरा 108एमपी है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में 8एमपी सेकेंडरी कैमरा है और 20 एमपी का फ्रंट कैमरा है. 

Advertisment

Redmi Note 15 5G का बैटरी बैकअप है शानदार

Redmi Note 15 5G में 5520mAh की बैटरी दी गई है, जिसको चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 1 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देगा. 

ये खबर भी पढ़ें: CES 2026 में Honor Robot Phone हुआ अनवील: मोबाइल से बाहर निकलता कैमरा, गिम्बल तकनीक से है लैस

जानें कितनी है Redmi Note 15 5G की कीमत

Redmi Note 15 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, जिसमें 8जीबी Ram और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस पर 3000 रुपये का बैंक कार्ड पर इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा , जिसके बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाएगी. वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है और इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.

Advertisment
Xiaomi Redmi Note 15 5G Launch Redmi Note 15 5G price in India Redmi Note 15 5G camera specs Redmi Note 15 5G review India Redmi Note 15 5G India availability Redmi Note 15 5G launch date India January 6 2026 Redmi Note 15 5G 108MP camera India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें