New Feature Launch: WhatsApp का नया 'सीक्रेट फीचर' लॉन्च! सिर्फ iPhone यूज़र्स को मिला बड़ा तोहफा, जानें कैसे काम करेगा यह

WhatsApp New Feature Launch: WhatsApp ने iPhone यूज़र्स के लिए एक ऐसा नया फीचर पेश किया है जिससे स्टेटस और भी ज्यादा मज़ेदार और इंटरएक्टिव हो जाएंगे।

new poster 1 (40)

WhatsApp New Feature Launch:WhatsApp ने iPhone यूज़र्स के लिए एक ऐसा नया फीचर पेश किया है जिससे स्टेटस और भी ज्यादा मज़ेदार और इंटरएक्टिव हो जाएंगे। यह अपडेट अभी सिर्फ iOS बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है, लेकिन इसे लेकर यूज़र्स के बीच काफी उत्सुकता है। Android यूज़र्स को अभी इस फीचर का इंतज़ार करना पड़ेगा।

iPhone यूज़र्स को मिला नया React Sticker फीचर

  • नए अपडेट के जरिए iOS यूज़र्स अब अपने स्टेटस पर रिएक्शन स्टिकर लगा सकेंगे।
  • स्टेटस देखने वाला व्यक्ति सिर्फ एक टैप में तुरंत रिएक्शन भेज पाएगा।
  • यह इंस्टाग्राम स्टोरीज़ जैसा अनुभव देता है, जहां रिएक्शन देना बेहद आसान होता है।
  • इस फीचर ने WhatsApp स्टेटस को पहले से कहीं ज्यादा इंटरएक्टिव बना दिया है।

कैसे काम करता है यह नया फीचर?

WhatsApp का नया 'सीक्रेट फीचर' लॉन्च
WhatsApp का नया 'सीक्रेट फीचर' लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone यूज़र कोई भी फोटो या वीडियो स्टेटस डालते समय उस पर एक इमोजी स्टिकर लगा सकते हैं। स्टेटस देखने वाले को यह इमोजी साफ दिखाई देता है। बस इमोजी पर टैप करें और रिएक्शन तुरंत भेज दिया जाएगा। कोई मेन्यू खोलने या स्वाइप करने की जरूरत नहीं, सब कुछ सुपर-फास्ट। इससे स्टेटस पर इंटरैक्शन काफी बढ़ सकता है। प्राइवेसी 100%  रिएक्शन सिर्फ स्टेटस डालने वाले को दिखेगा बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह, WhatsApp में भी यह रिएक्शन केवल स्टेटस पोस्ट करने वाले को ही दिखेगा। यानी आपकी प्रतिक्रिया सुरक्षित रहेगी, निजी चैट जैसा अनुभव मिलेगा. किसी और को पता नहीं चलेगा कि आपने क्या रिएक्शन दिया। इमोजी का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में यूज़र अपनी पसंद का इमोजी चुन सकते हैं।

डिफ़ॉल्ट इमोजी: दिल वाली आंखों वाला इमोजी लेकिन चाहें तो आप इसे बदलकर आग, हंसी, शॉक, लव या कोई भी इमोजी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्टेटस ज़्यादा एक्सप्रेसिव और क्रिएटिव बन जाता है।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: रिकॉर्डतोड़ फीचर्स के साथ आ रहा Samsung Galaxy S26 Ultra , लुक, फीचर्स, कैमरा और कीमत हुई लीक

कौन-कौन इस्तेमाल कर सकता है?

यह फीचर फिलहाल उपलब्ध है WhatsApp iOS Beta v25.35.10.70 आने वाले दिनों में इसे और ज़्यादा iPhone यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। Android यूज़र्स को अभी इंतज़ार ही करना होगा।

ये भी पढ़ें :  Indigo Flights Status Live Update: दिल्ली एयरपोर्ट से फिर 106 उड़ाने रद्द, जारी की एडवाइजरी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से 19 उड़ानें रद्द

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article