Advertisment

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: रिकॉर्डतोड़ फीचर्स के साथ आ रहा Samsung Galaxy S26 Ultra , लुक, फीचर्स, कैमरा और कीमत हुई लीक

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: Samsung जल्द ही अपनी फ्लैगशिप S-सीरीज़ का अगला पावरफुल मॉडल Galaxy S26 Ultra लॉन्च करने जा रही है।

author-image
anjali pandey
Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: Samsung जल्द ही अपनी फ्लैगशिप S-सीरीज़ का अगला पावरफुल मॉडल Galaxy S26 Ultra लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकि हो,लेकिन इंटरनेट पर इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और कीमत तक की जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई हैं। नया Ultra मॉडल इस बार पहले से भी ज्यादा पतला, स्टाइलिश और दमदार बताया जा रहा है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार फोन को जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स के लिहाज से यह फोन पिछले Ultra मॉडलों से काफी आगे निकल सकता है। डिजाइन में आएगा बड़ा ट्विस्ट: और पतला, और प्रीमियम लीक के अनुसार Samsung, S26 Ultra में एक अल्ट्रा-स्लीक और refined डिजाइन देने पर काम कर रही है। फोन का डिजाइन कुल मिलाकर Galaxy S25 Ultra जैसा रहेगा, लेकिन इसके फ्रेम को और ज्यादा sharp, slim और comfortable बनाने की तैयारी है, कैमरा मॉड्यूल में थोड़े subtle बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे इसका बैक लुक और प्रीमियम लगेगा।

हाथ में पकड़ने का अनुभव भी पहले से काफी बेहतर बताया जा रहा है। डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी: परफॉर्मेंस में नहीं होगी कोई कमी, S26 Ultra को एक असली powerhouse बनाने की तैयारी है।

डिस्प्ले

  • 6.9 इंच का बड़ा OLED पैनल
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 3000 nits तक की peak brightness (धूप में भी क्रिस्टल क्लियर विजिबिलिटी)
Advertisment

प्रोसेसर

  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  • 12GB RAM
  • 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन

ये सेटअप मल्टीटास्किंग, गेमिंग और फोटोग्राफी हर मोर्चे पर शानदार परफॉर्मेंस देगा।

बैटरी

  • 5000mAh बैटरी
  • फास्ट चार्जिंग का मजबूत सपोर्ट

इस लीक से साफ है कि Samsung, पावर और एफिशिएंसी दोनों पर बराबर जोर दे रही है। कैमरा में बड़ा अपग्रेड: 200MP का पावरफुल सेंसर Samsung की Ultra सीरीज़ कैमरों के लिए जानी जाती है और S26 Ultra भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने वाला है।

Advertisment

क्वाड कैमरा सेटअप (संभावित)

  • 200MP primary sensor
  • 50MP ultra-wide camera
  • 50MP periscope telephoto lens
  • 10MP telephoto sensor

ज़ूम, नाइट फोटोग्राफी और डिटेल कैप्चरिंग में यह फोन बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त है।

कीमत और भारत में लॉन्च टाइमलाइन

भारत में Samsung Galaxy S26 Ultra की शुरुआती कीमत करीब ₹1,59,999 बताई जा रही है। लॉन्च का अनुमान जनवरी के अंत या फरवरी 2026 का है। अगर लीक सच साबित होते हैं, तो S26 Ultra 2026 में आने वाले सबसे प्रीमियम और एडवांस स्मार्टफोन्स में से एक होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें :IndiGo की कई फ्लाइट्स आज भी रद्द, मुंबई, लखनऊ में हवाईयात्री आज भी परेशान, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की नई एडवाइजरी

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें