/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/samsung-2026-01-10-17-39-17.jpg)
Samsung Galaxy S26 Ultra: अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मोबाइल की लॉन्चिंग पिछले साल की तुलना में देरी से होगी. वहीं, इसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 फरवरी को सैमसंग कंपनी गैलेक्सी एस 26 अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगी. हालांकि सैमसंग ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि ये डिवाइस कब बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन पिछले लॉन्च पैटर्न से इसका मजबूत संकेत मिल रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा मार्च के मध्य तक रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध हो सकता है.
जानिए सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा के फीचर्स
Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर लीक्स में दावा किया है कि इस बार कंपनी डिस्प्ले में बड़ा बदलाव करेगी. इस बार सैमसंग अपना न्यू M14 OLED पैनल का यूज कर सकता है, जो 20 से 30 परसेंट ज्यादा एफिसिएंट होगा.
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/69621b343ef82-samsung-galaxy-s26-ultra-102606568-16x9-445301.png?size=948:533)
वहीं, ये फोन पुराने वर्जन की तुलना में थोड़ा स्लिम होगा. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा की थिकनेस 8.2mm थी, वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा की थिकनेस 7.9mm है. इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा. इस प्रोसेसर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
इस फोन में 200 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है और इसका सेंसर भी शानदार है. इस फोन से आप कम रोशनी में भी अच्छी फोटोज और वीडियो बना सकते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें