/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/kia-seltos-2026-price-launch-new-features-engine-design-india-hindi-zxc-2026-01-01-18-46-58.jpg)
Kia Seltos 2026 Launch: किआ इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नई पीढ़ी की किआ सेल्टोस 2026 को पेश कर दिया है। इस अपडेटेड SUV की आधिकारिक कीमत 2 जनवरी को घोषित की जाएगी। कंपनी ने कार को ऐसे समय में पेश किया है जब मध्यम आकार की SUV का सेगमेंट पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी है। नई सेल्टोस का मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Victoriis, Tata Sierra, Grand Vitara, Toyota Hyryder और Honda Elevate जैसी लोकप्रिय गाड़ियों से होगा।
पूरी तरह बदला हुआ एक्सटीरियर
नई किआ सेल्टोस को ब्रांड की ग्लोबल डिजाइन भाषा के अनुसार तैयार किया गया है। फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल, वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट्स और ज्यादा स्ट्रॉन्ग स्टांस दिया गया है। अपडेटेड टेलगेट डिजाइन, नए कनेक्टेड टेललाइट्स और 18-इंच अलॉय व्हील इसे और आकर्षक बनाते हैं। फ्रंट और रियर बंपर पूरी तरह से नए हैं, जिनमें गनमेटल फिनिश वाले स्किड प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है। New Seltos engine options
SUV के बॉडी पैनल हाई-क्वालिटी स्टाइलिंग के साथ आते हैं और इसके फ्लश डोर हैंडल प्रीमियम फील देते हैं। पैनोरमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और नई शोल्डर लाइन इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। दस बॉडी कलर ऑप्शन में Morning Haze और Magma Red नाम के दो नए शेड भी शामिल किए गए हैं।
पहले से ज्यादा स्पेशियस
K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित अपडेटेड सेल्टोस अब अपने सेगमेंट में सबसे लंबी SUV बन चुकी है। इसकी नई लंबाई 4,460mm, चौड़ाई 1,830mm और ऊंचाई 1,635mm है। व्हीलबेस भी 80mm बढ़कर 2,690mm हो गया है, जिससे इंटीरियर में बेहतर स्पेस मिलता है।
मॉडर्न केबिन और हाई-टेक इंटीरियर
दूसरी पीढ़ी की सेल्टोस का इंटीरियर भी पूरी तरह बदल दिया गया है। नए डैशबोर्ड लेआउट में डुअल-टोन एक्सेंट और प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल है। 30-इंच का इंटीग्रेटेड डुअल-स्क्रीन सेटअप, कर्व्ड डिस्प्ले और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ केबिन बेहद आधुनिक दिखता है।
ये भी पढ़ें - KIA Seltos 2026 Facelift: नया डिजाइन, डुअल-स्क्रीन इंटीरियर... क्या है खास इस बार नई Seltos में? जानें प्राइस और फीचर्स
SUV में फिजिकल कंट्रोल बटन और रोटरी डायल दिए गए हैं, जो ड्राइविंग के दौरान उपयोग को आसान बनाते हैं। रियर सीटें रिक्लाइन होती हैं और सभी केबिन फीचर्स को उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपडेट किया गया है।
फीचर्स और सेफ्टी में बड़ा अपग्रेड
नई किआ सेल्टोस 2026 को फीचर्स के मामले में काफी एडवांस्ड बनाया गया है। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस चार्जर, HUD, बोस के आठ स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और स्मार्ट प्रॉक्सिमिटी की शामिल हैं। Kia Seltos 2026 price
ये भी पढ़ें - Tata Sierra Vs Maruti Victoris: फीचर्स, इंजन, कीमत और साइज़ में कौन बेहतर? पढ़ें पूरा कंपैरिजन
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ESP, हिल-स्टार्ट असिस्ट, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और OTA अपडेट के साथ रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी में लेन-कीपिंग असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल भी उपलब्ध है। ट्रैक्शन मोड में स्नो, मड और सैंड जैसे विकल्प दिए गए हैं। Kia Seltos new generation
इंजन ऑप्शन और अनुमानित कीमत
2026 किआ सेल्टोस तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी। 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 hp और 144 Nm टॉर्क प्रदान करता है। 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 160 hp और 253 Nm टॉर्क के साथ अधिक पॉवरफुल ड्राइविंग अनुभव देता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 hp और 250 Nm टॉर्क उपलब्ध कराता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में MT, iVT, DCT और AT शामिल हैं। Kia Seltos 2026 features
ये भी पढ़ें - Maruti Suzuki Victoris Offer: ICOTY 2026 विक्टोरिस पर मिल रही है ₹2.67 लाख की छूट, टैक्स में नहीं देेने पड़ेंगे 1 भी रुपए !
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें