Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

Hyundai ने जनवरी 2026 में भारत में अपनी कारों पर भारी छूट दी है। Exter, i20, Grand i10 Nios और Verna पर 98,000 रुपये तक की बचत मिल रही है। Aura, Alcazar और Venue पर भी आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं।

hyundai-january-2026-mega discount-offers-exter-i20-verna-alcazar india hindi zxc

Hyundai January 2026 Discount: नए साल की शुरुआत के साथ Hyundai ने ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं। जनवरी 2026 में कंपनी ने भारत में अपने लगभग सभी मॉडलों पर भारी छूट का ऐलान किया है। ये ऑफर मॉडल, वेरिएंट, इंजन ऑप्शन और डीलरशिप में उपलब्ध स्टॉक पर निर्भर करते हैं। Exter, i20, Grand i10 Nios और Verna जैसी पॉपुलर गाड़ियों पर 98,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। Hyundai car offers India

Hyundai Exter पर सबसे ज्यादा छूट 

hyundai-january-2026-mega discount-offers-exter-i20-verna-alcazar india hindi zxc  (3)
Hyundai Exter

Hyundai Exter इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाली गाड़ियों में शामिल है। Exter के SX स्मार्ट ट्रिम को छोड़कर SX वेरिएंट पर सबसे अधिक छूट दी जा रही है। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 98,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं SX(O) वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक और S वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Exter के CNG वेरिएंट पर भी 63,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Hyundai Exter discount

Hyundai i20 और i20 N Line पर ऑफर 

Hyundai-i20-N-front-angle
i20 N Line

प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 पर जनवरी 2026 में 95,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह कार Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz को सीधी टक्कर देती है। वहीं स्पोर्टी लुक वाली i20 N Line पर भी 87,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है, जिससे यह युवाओं के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन जाती है। Hyundai i20 price offer

Grand i10 Nios पर भारी बचत 

20230109035606_i10_1
Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios पर भी इस महीने शानदार ऑफर मिल रहे हैं। खास तौर पर पेट्रोल मैनुअल वर्जन पर 89,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। CNG वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि AMT वेरिएंट पर 79,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके अलावा बेस Era वेरिएंट पर भी 67,500 रुपये तक की छूट का फायदा मिल रहा है। Hyundai Grand i10 Nios offer

ये भी पढ़ें -  I-PAC Raid Case: SC ने ममता सरकार को जारी किया नोटिस, कहा- ये बहुत गंभीर मामला, सिब्बल - CM सिर्फ लैपटॉप-फोन लेकर गईं

Hyundai Verna पर 70,000 तक की छूट 

Hyundai-Verna-1160x653
Hyundai Verna

मिड-साइज सेडान सेगमेंट में Hyundai Verna पर भी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Verna के टर्बो पेट्रोल (Turbo Petrol) और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (Naturally Aspirated Petrol) दोनों वेरिएंट्स पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Hyundai Verna discount

ये भी पढ़ें - नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत

Aura से लेकर Alcazar तक ऑफर 

hyundai-january-2026-mega discount-offers-exter-i20-verna-alcazar india hindi zxc  (2)
Alcazar

Hyundai Aura कॉम्पैक्ट सेडान पर जनवरी में 58,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें CNG वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा दिया जा रहा है। SUV सेगमेंट में Hyundai Alcazar पर कुल 65,000 रुपये तक की बचत संभव है, जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें -   Reliance jio recharge: जियो लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 3 जीबी डेटा

Creta और Venue पर कितना डिस्काउंट 

hyundai-january-2026-mega discount-offers-exter-i20-verna-alcazar india hindi zxc  (1)
Creta

Hyundai Creta पर इस बार अपेक्षाकृत कम छूट दी जा रही है, जो 40,000 रुपये तक सीमित है। वहीं पुरानी जनरेशन की Hyundai Venue, जो MY2025 स्टॉक के तौर पर उपलब्ध है, उस पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। नई Venue पर हालांकि ऑफर कम है और इस पर 25,000 रुपये तक की ही छूट दी जा रही है।  Hyundai SUV discount India

ये भी पढ़ें - वनप्लस की बड़ी तैयारी: 8000mAh बैटरी और हाई परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article