Advertisment

iPhone 17e: बजट फ्रेंडली आईफोन 17e जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स

iPhone 17e: Apple अपने बजट फ्रेंडली फोन iPhone 17e की जल्द लॉन्चिंग करने वाला है. इससे पहले पिछले साल फरवरी 2025 में iPhone 16e लॉन्च हुआ था और ये मॉडल उसी का अपग्रेडेड वर्जन है.

author-image
Sourabh Pal
iphone

iPhone 17e: Apple अपने बजट फ्रेंडली फोन iPhone 17e की जल्द लॉन्चिंग करने वाला है. इससे पहले पिछले साल फरवरी 2025 में iPhone 16e लॉन्च हुआ था और ये मॉडल उसी का अपग्रेडेड वर्जन है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17e अगले महीने तक लॉन्च हो सकता है. iPhone 17e की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन पहले वाले से भी ज्यादा बेहतर है. इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल चिपसेट व प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 

दमदार है iPhone 17e का प्रोसेसर

iPhone 17e फोन में ए19 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ये प्रोसेसर पिछले वर्जन के फोन के प्रोसोसर के मुकाबले 5 से 10 फीसदी तेज है. Apple ने पहले ये फोन SE नाम से लॉन्च किया था. लेकिन पिछले साल कंपनी ने E ब्रैंडिंग के साथ इस फोन को मार्केट में लॉन्च किया था. 

iPhone 17e की डिजाइन में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बार भी फोन में सिंगल कैमरा सेंसर है. वहीं फोन के कैमरा हार्डवेयर में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस फोन में 18 एमपी सेल्फी सेंसर मिल सकता है. इसके अलावा iPhone 17e में बड़ी बैटरी और बेहतर चार्जिंग सपोर्ट फीचर भी मिल सकता है. 

Advertisment

यह फोन कम कीमत वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है. iPhone 17e में 6.1-इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें Dynamic Island देखने को मिलेगा. iPhone 17e बजट सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन सकता है.

क्या होगी iPhone 17e की कीमत

कंपनी की तरफ से iPhone 17e की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत भी iPhone 16e के बराबर ही हो सकती है. बता दें कि iPhone 16e की कीमत 59900 रुपये थी, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि iPhone 17e की कीमत भी 59900 के आसपास हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Reliance jio recharge: जियो लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 3 जीबी डेटा

Advertisment
iPhone 17e apple iPhone 17e iphone 17e launch date iphone 17e chipset leak iphone 17e features iphone 17e specifications
Advertisment
चैनल से जुड़ें