Sakat Chauth 2026: सकट चौथ पर आज रात इतने बजे निकलेगा चांद, कब दे पाएंगे अर्घ्य, क्या है संकटा के गणेश की कथा

sakat chauth chandra darshan time puja vidhi 2026

Sakat Chauth 2026 Chandra Uday Time Vrat Katha: संतान की दीर्घायु के लिए किए जाने वाला सकट चौथ का व्रत आज मांओं ने रखा होगा। दिन भर सामर्थ अनुसार व्रत रखने के बाद शाम का सूर्यास्त के बाद चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देकर व्रत पूरा होगा। चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि मंगलवार को चंद्रोदय कितने बजे होगा। पूजा का सही समय, पूजा विधि और व्रत कथा क्या है। 

क्यों मनाते हैं सकट चौथ (Sakat Chauth Importance) 

sakat chauth 2026 update 2

हिन्दू धर्म में व्रतों का बड़ा महत्व है। सकट चौथ का व्रत माघ के महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन का व्रत गणेश जी का समर्पित होता है। सकट चौथ का व्रत संतान की दीर्घायु के लिए किया जाता है। 

(1) : सकट चौथ व्रत कथा 

sakat chauth 2026 vrat katha 2

बहुत पहले की बात हैं एक बार भगवान गणेश बाल रूप में पृथ्वी लोक के भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान वे चुटकी भर चावल और एक चम्मच दूध लेकर चले थे। वे सबसे यह कहते घूम रहे थे, कोई मेरी खीर बना दे, कोई मेरी खीर बना दे।

पर इस दौरान उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। तभी एक गरीब वृद्ध महिला उनकी खीर बनाने के लिए तैयार हो गई।

इस पर गणेशजी ने घर का सबसे बड़ा बर्तन चूल्हे पर चढ़ाने के लिए कहा। बुढ़िया ने बाल लीला समझते हुए घर का सबसे बड़ा भगौना उस पर चढ़ा दिया।

भगवान गणेश के दिए चावल और दूध भगौने में डालते ही भगौना भर गया। इसी बीच भगवान गणेश वहां से चले गए और बोले अम्मा जब खीर बन जाए तो बुला लेना।

sakat chauth 2026 vrat katha

पीछे से बुढ़िया के बेटे की बहू ने एक कटोरी खीर चुराकर खा ली और एक कटोरी खीर छिपाकर अपने पास रख ली। अब जब खीर तैयार हो गई, तो बुढ़िया माई ने आवाज लगाई- आजा रे गणेशा खीर खा ले।

तभी भगवान गणेश वहां पहुंच गए और बोले, कि मैंने तो खीर पहले ही खा ली। तब बुढ़िया ने पूछा कि कब खाई, तो वे बोले कि जब तेरी बहू ने खाई तभी मेरा पेट भर गया। बुढ़िया ने इस पर माफी मांगी।

इसके बाद जब बुढ़िया ने बाकी बची खीर का क्‍या करें, इस बारे में पूछा तो गणेश जी ने उसे नगर में बांटने को कहा और जो बचें उसे अपने घर की जमीन गड्ढा करके दबा दें।

अगले दिन जब बुढ़िया उठी तो उसे अपनी झोपड़ी महल में बदली हुई और खीर के बर्तन सोने- जवाहरातों से भरे मिले। गणेश जी की कृपा से बुढ़िया का घर धन दौलत से भर गया। हे गणेशजी भगवान जैसे बुढ़िया को सुखी किया वैसे सबको खुश रखें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें: Kitchen Vastu Tips: किचिन में प्लेटफॉर्म और सिंक हैं एक ही लाइन में, बिना तोड़ फोड़ के ऐसे दूर होगा वास्तु दोष

(2) : सकट चौथ व्रत कथा 

sakat chauth 2026 vrat katha two

एक नगर में एक कुम्हार रहता था। एक बार जब उसने बर्तन बनाकर आंवा लगाया तो आंवा नहीं पका। हारकर वह राजा के पास जाकर प्रार्थना करने लगा कि आंवां पक ही नहीं रहा है। राजा ने पंडित को बुलाकर कारण पूछा तो राज पंडित ने कहा कि हर बार आंवां लगाते समय बच्चे की बलि देने से आंवां पक जाएगा। राजा का आदेश हो गया। बलि आरंभ हुई। जिस परिवार की बारी होती वह परिवार अपने बच्चों में से एक बच्चा बलि के लिए भेज देता।

इसी तरह कुछ दिनों बाद सकट के दिन एक बुढ़िया के लड़के की बारी आई। बुढ़िया के लिए वही जीवन का सहारा था। लेकिन राजआज्ञा के आगे किसी की नहीं चलती। दुःखी बुढ़िया सोच रही थी कि मेरा तो एक ही बेटा है, वह भी सकट के दिन मुझसे जुदा हो जाएगा। बुढ़िया ने लड़के को सकट की सुपारी और दूब का बीड़ा देकर कहा, 'भगवान् का नाम लेकर आंवां में बैठ जाना। सकट माता रक्षा करेंगी।'

बालक को आंवा में बैठा दिया गया और बुढ़िया सकट माता के सामने बैठकर पूजा करने लगी। पहले तो आंवा पकने में कई दिन लग जाते थे, पर इस बार सकट माता की कृपा से एक ही रात में आंवां पक गया था। सवेरे कुम्हार ने देखा तो हैरान रह गया। आंवां पक गया था। बुढ़िया का बेटा भी सुरक्षित था और अन्य बालक भी जीवित हो गए थे। नगरवासियों ने सकट की महिमा स्वीकार की तथा लड़के को भी धन्य माना। तब से आज तक सकट की विधि विधान से पूजा की जाती है।

sakat chauth 2026 update 3

6 जनवरी की रात्रि में चतुर्थी में ही तिथि चंद्रोदय रहेगा। इसलिए सकट चौथ 6 जनवरी को ही मनाई जाएगी। पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 6 जनवरी को दोपहर में 3:34 से चतुर्थी तिथि प्रारंभ आ जाएगी। इसी तिथि चंद्रोदय होगा इसलिए सकट चौथ 6 जनवरी को मनाया जाएगा। 

विवरणसमय
चंद्र उदय का समयरात 08:54 बजे
चंद्र अस्त का समयसुबह 09:35 बजे

यह भी पढ़ें:  New Year Rashifal 2026: धनु के लिए सफलताएं लेकर आया नया साल, मकर के करियर के आएगा उछाल, पढ़ें कुंभ मीन का वार्षिक राशिफल 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article