/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/breaking-news-live-update-20-december-2025-2025-12-20-09-39-23.jpeg)
Breaking News Live Update 20 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
असम में बड़ा रेल हादसा, राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/asam-train-accident-2025-12-20-09-47-51.jpg)
असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तड़के असम के होजाई जिले में हुई, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत हो गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने मौके पर पहुंचकर राहत और बहाली का काम शुरू कर दिया है। साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए आगे की यात्रा कराई जा रही है।
- Dec 20, 2025 12:09 IST
असम ट्रेन हादसा अपडेट: राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर में 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे
असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। वन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गई।
#WATCH | Maligaon, Assam | Loco pilot applied emergency brakes and stopped the train. Restoration work completed and no injuries have occurred: Kapinjal Kishore Sharma, Chief Public Relations Officer of the Northeast Frontier Railway.
— ANI (@ANI) December 20, 2025
(Visuals from the spot)
(Source: Northeast… https://t.co/n9mzFHUKZMpic.twitter.com/jvhTNmgl3F - Dec 20, 2025 12:07 IST
आज दोपहर निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा, मोहम्मद यूनुस भी हो सकते हैं शामिल
इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका पहुंचा था। आज उस्मान हादी का जनाजा दोपहर करीब दो बजे जातीय संसद भवन से निकलेगा। जनाजे को देखते हुए बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़कने की आशंका है।
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2024/07/19/bangladesh-violence_e14aa1a3a9372a772b767c3185f12594-994620.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
- Dec 20, 2025 12:05 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर से मारपीट, पायलट सस्पेंड
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को ऑफ-ड्यूटी पायलट ने एक यात्री से मारपीट की। इस घटना के बाद यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए हादसे की जानकारी शेयर की। साथ ही पायलट के कपड़ों और अपने चोटिल चेहरे की तस्वीर भी पोस्ट की।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/20/shocking-incident-at-delhi-airporta-passenger-ank_1766205353-946828.jpg)
- Dec 20, 2025 10:14 IST
बिल गेट्स, ट्रम्प के करीबी बैनन समेत कई नामी हस्तियों की तस्वीरें आईं सामने
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/bill-gates-2025-12-20-10-14-42.webp)
सेक्स स्कैंडल से जुड़ी चर्चित एपस्टीन फाइल्स के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी ने 70 फोटो सार्वजनिक की हैं। इन तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स, ट्रम्प के करीबी और पूर्व सलाहकार स्टीफन केविन बैनन, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन और दार्शनिक नोम चॉम्स्की जैसी चर्चित हस्तियों के फोटो शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एपस्टीन फाइल्स में कुल करीब 95 हजार तस्वीरें हैं, जिन्हें भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात जारी किया जाना है। इस बीच डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया है कि ट्रम्प प्रशासन कुछ तस्वीरों को सार्वजनिक होने से रोक सकता है। एपस्टीन से जुड़े यौन अपराध मामले में फाइलें सामने आने के बाद अब ट्रम्प सरकार पर दबाव बढ़ गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार को 15 दिनों के भीतर फाइल्स में सामने आए सभी नामों, तस्वीरें कब और कहां ली गईं, इससे जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।
- Dec 20, 2025 10:00 IST
पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/pm-narendra-modi-2025-12-20-10-00-20.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। अपने प्रस्तावित दौरे की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की।जिसमें लिखा कि शनिवार दोपहर 20 दिसंबर को वह राणाघाट में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर टीएमसी के कुशासन के कारण उन्हें हर क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी की लूट और धमकियों ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं, और इसी वजह से भाजपा ही जनता की सच्ची उम्मीद बनी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें