/bansal-news/media/media_files/2026/01/16/ott-1-2026-01-16-17-40-56.jpg)
OTT Release This Weekend: वीकेंड पर अगर आप फिल्म या वेब सीरीज देखने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी वेब सीरीज व मूवीज, जिन्हें देखकर आप अपने वीकेंड को शानदार बना सकते हैं. बता दें कि आज 16 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ बेहतरीन वेब सीरीज व फिल्में रिलीज हुई हैं. इस हफ्ते की ओटीटी लाइनअप उन दर्शकों के लिए खास है, जो घर बैठे अलग-अलग जॉनर का मजा लेना चाहते हैं.
द रिप
मैट डेमन और बेन अफ्लेक एक बार फिर हाई-स्टेक्स क्राइम थ्रिलर द रिप के लिए एक साथ आए हैं. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म मियामी की एक विशिष्ट नारकोटिक्स यूनिट की कहानी है, जो एक जर्जर कार्टेल के ठिकाने पर नियमित छापे के दौरान लाखों डॉलर नकद बरामद करती है. यह विस्फोटक खोज टीम को गहन जांच के दायरे में लाती है और उनकी वफादारी की कड़ी परीक्षा लेती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मस्ती 4
एडल्ट कॉमेडी फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म में आइकॉनिक तिकड़ी अमर (रितेश देशमुख), मीट (विवेक ओबेरॉय) और प्रेम (आफताब शिवदासानी) की वापसी होती है. अपनी पत्नियों को एक हफ्ते का लव वीजा देने के लिए मनाने के बाद, जब पत्नियां उसी पास का इस्तेमाल करने का फैसला करती हैं, तो उनकी योजना उल्टी पड़ जाती है, जिससे अफरा-तफरी और हास्यपूर्ण कॉमेडी का बवंडर शुरू हो जाता है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
Can This Love Be Translated?
यह एक रोमांटिक कोरियाई ड्रामा है जिसमें किम सेओन हो, गो यून जंग और सोटा फुकुशी मुख्य भूमिका में हैं. यह सीरीज एक बहुभाषी दुभाषिए और एक मशहूर अभिनेत्री की कहानी है, जिनके बीच रियलिटी डेटिंग शो की शूटिंग के लिए दुनिया भर की यात्रा के दौरान भावनाओं का अनुवाद ठीक से नहीं हो पाता. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Bha Bha Ba
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा एक रहस्यमय आम आदमी, रडार केरल के मुख्यमंत्री के अपहरण की साजिश रचता है. जनता की शिकायतों की आवाज बनकर वह अपने पारिवारिक त्रासदियों से उपजे निजी प्रतिशोध को अंजाम देता है. जैसे-जैसे घटनाक्रम आगे बढ़ता है. रडार एक शक्तिशाली गुरु के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता है, जिससे एक रोमांचक और दिलचस्प कॉमेडी की कहानी शुरू होती है, जिसमें दिलीप, विनीत श्रीनिवासन और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
120 बहादुर
यह ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई की कहानी बयां करता है. मेजर शैतान सिंह (फरहान अख्तर) और चार्ली कंपनी, 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों पर केंद्रित यह फिल्म शून्य से नीचे के भीषण तापमान में लगभग 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ रणनीतिक रेजांग ला दर्रे की रक्षा करते हुए उनके वीर संघर्ष को दर्शाती है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गुर्रम पापी रेड्डी
गुर्रम पापी रेड्डी एक डार्क क्राइम कॉमेडी है, जिसमें एक रहस्यमय ठग एक अजीबोगरीब लेकिन दिखने में आसान काम के लिए तीन लोगों को अपने जाल में फंसाता है. कब्र से एक लाश को निकालना, यह योजना तब बेकाबू हो जाती है जब वे एक लापता शाही वारिस और संपत्ति विवाद से जुड़े सत्ता संघर्ष में उलझ जाते हैं. फिल्म में नरेश अगस्त्य, फारिया अब्दुल्ला और ब्रह्मानंदम मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ek Din First Look: जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म ‘एक दिन’ का पोस्टर लॉन्च, बर्फबारी में दिखा रोमांटिक अंदाज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us