Advertisment

Ek Din First Look: जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म ‘एक दिन’ का पोस्टर लॉन्च, बर्फबारी में दिखा रोमांटिक अंदाज

Ek Din First Look: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म एक दिन का पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में जुनैद के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म एक दिन का पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में जुनैद के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी.

author-image
Sourabh Pal
Capture (1)

Ek din first look: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म एक दिन का पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में जुनैद के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. महाराज और लवयापा जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके जुनैद खान की फिल्म एक दिन आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. बता दें कि जुनैद खान ने साल 2024 में महाराज फिल्म से मेल एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया था. 

Advertisment

आज यानी 15 जनवरी को लॉन्च किए गए फिल्म के पोस्टर में जुनैद और साई पल्लवी बर्फबारी में रोमाांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में दोनों एक्टर्स स्नोफॉल में आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'जिंदगी की उथल-पुथल में, प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा... एक दिन'

कब रिलीज होगी फिल्म

जुनैद खान की फिल्म एक दिन 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं फिल्म का टीजर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 'एक दिन' के डायेरक्टर सुनील पांडे हैं. 'एक दिन' की कहानी स्नेहा देसाई और स्पनंद मिश्रा ने लिखी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं. वहीं म्यूजिक राम संपत का है और लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं. 

फिल्म के पोस्टर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा- एक दिन और मेरे राहो, अब साई पल्लवी की फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते. दूसरे ने लिखा- जुनैद भाई से मोहब्बत है. एक अन्य ने लिखा- जुनैद खान को मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट. वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई साई पल्लवी है. फैंस के कमेंट्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें:OTT Release This Weekend: द राजा साब से लेकर दे दे प्यार दे 2 तक, इस वीकेंड मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

aamir khan movies bollywood superstar aamir khan Ek Din film romantic film ek din Junaid Khan and sai pallavi release Aamir Khan Productions bollywood movies
Advertisment
चैनल से जुड़ें