Advertisment

OTT Release This Weekend: द राजा साब से लेकर दे दे प्यार दे 2 तक, इस वीकेंड मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

OTT Release This Weekend: वीकेंड पर अगर आप फिल्म या वेब सीरीज देखने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी वेब सीरीज व मूवीज, जिन्हें देखकर आप अपने वीकेंड को शानदार बना सकते हैं.

author-image
Sourabh Pal
weekend top release ott and movies

OTT Release This Weekend: वीकेंड पर अगर आप फिल्म या वेब सीरीज देखने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी वेब सीरीज व मूवीज, जिन्हें देखकर आप अपने वीकेंड को शानदार बना सकते हैं. 

Advertisment

बता दें कि बीते दिन 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म और थियेटर पर कुछ बेहतरीन वेब सीरीज व फिल्में रिलीज हुई हैं. इस हफ्ते की ओटीटी लाइनअप उन दर्शकों के लिए खास है, जो घर बैठे अलग-अलग जॉनर का मजा लेना चाहते हैं. 

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन (People we meet on vacation)

इस वेबसीरीज की कहानी में पॉपी एक आजाद ख्याल की लड़की है, जबकि एलेक्स को हर चीज प्लान के साथ पसंद है. हर साल साथ छुट्टियां मनाते हुए दोनों के बीच अनकहे प्यार के भाव पनपने लगते है. इस सीरीज में एमिली बेडर, टॉम ब्लाइथ, सारा कैथरीन हुक ने काम किया है.  आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में 50 साल के आशीष और उनकी कम उम्र की गर्लफ्रेंड आयशा की प्रेम कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म साल 2019 में आई मूवी दे दे प्यार दे का सीक्वल है. इस फिल्म में रिश्ते में उम्र के फर्क को बताया गया है. इस मूवी में अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह, गौतमी कपूर ने काम किया है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Advertisment

द राजा साब

यह एक्टर प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजू उर्फ राजा साब अपनी दादी के साथ गांव में रहता है. जब राजू हैदराबाद जाता है तो उसका सामना अपने दादा से जुड़ी खौफनाक हकीकत से होता है. इस फिल्म को आप इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ नजदीकी सिनेमाघर में देख सकते हैं. 

अखंडा 2

अखंडा 2 की कहानी में अघोरी योद्धा अखंडा इस बार देश को एक जैविक युद्ध से बचाने लौटता है, जिसका निशाना महाकुंभ मेला है. वह धर्म और आस्था की रक्षा के लिए दिव्य शक्तियों से लड़ता है. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन, आदि पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा ने काम किया है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

बाल्टी (Balti)

यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सीमा के पास बसे एक कस्बे के चार दोस्त, जो कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी हैं, गलती से अपराध और गैंगस्टरों की दुनिया में फंस जाते हैं. इस दौरान उनकी दोस्ती की कड़ी परीक्षा होती है. इस फिल्म में शेन निगम, शंथनु भाग्यराज, प्रीति असरानी, अल्फोंस पुथ्रेन, पूर्णिमा इंद्रजीत ने काम किया है. इसे आप एमएक्स प्लेयर व अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

Advertisment

कलमकवल (Kalamkaval)

इस सीरीज की कहानी में केरल के एक शांत गांव में पुलिस की सामान्य जांच अचानक गंभीर हो जाती है, जब पुराने और रहस्यमयी मामलों की परतें खुलने लगती है. इस सीरीज में ममूटी, विनायकन, गिबिन गोपीनाथ, गायत्री अरुण, राजीशा विजयन, श्रुति रामचंद्रन ने काम किया है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

द पिट सीजन 2 (The pit season 2)

इसमें पहले सीजन के 10 महीने बाद की कहानी है, जहां पिट्सबर्ग ट्रॉमा मेडिकल सेंटर के डॉक्टर और स्टाफ 4 जुलाई के व्यस्त वीकेंड में मेडिकल और निजी चुनौतियों से जूझते हैं. इस सीरीज में नोआ वाइले, कैथरीन ला नासा, शॉन हैटोसी, पैट्रिक बॉल, सेपिडेह मोआफी ने काम किया है. आप इसे एचबीओ मैक्स पर देख सकते हैं. 

फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2 (Freedom at midnight season 2)

इसमें भारत की आजादी के बाद के दौर की कहानी आगे बढ़ती है. वहीं, इसमें 1947–48 की घटनाओं, रियासतों के विलय और गांधीजी की हत्या जैसे अहम विषयों को दिखाया गया है. इसमें सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा, राजेंद्र चावला ने काम किया है. आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

Advertisment

मास्क (Mask)

केविन और एंड्रिया जेरेमिया स्टारर ये एक्शन से भरपूर तमिल थ्रिलर एक भ्रष्ट प्राइवेट जासूस की कहानी है, जो एक मिस्टीरियल नकाबपोश गैंग से धन की वसूली की कोशिश करते हुए एक डकैती में फंस जाता है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:First Look: प्रियंका चोपड़ा का ‘The Bluff’ में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, खून से लथपथ बंदूक के साथ शेयर की फोटो, जानें कब आएगी फिल्म

OTT OTT releases this weekend People We Meet on Vacation De De Pyaar De 2 Akhanda 2 Thaandavam Kalamkaval Kaalratri Season 2 the raja saab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें