/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/new-poster-1-96-2026-01-08-18-41-13.png)
Priyanka Chopra The Bluff First Look: हॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। इस बार वह अपनी आने वाली फिल्म ‘द ब्लफ’ में ऐसे अवतार में नजर आएंगी, जो अब तक के उनके करियर में शायद ही देखने को मिला होगा। यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि ताकत, मां बनने की भावना, बीते हुए अतीत और खुद से होने वाली जंग की एक गहरी कहानी है।
प्रियंका का नया किरदार
जानकारी के अनुसार, प्रियंका इस फिल्म में एर्सेल बॉडन का किरदार निभा रही हैं, जो कभी खतरनाक समुद्री डाकू ‘ब्लडी मैरी’ के नाम से जानी जाती थी। वहीं जब वह मां बन जाती हैं तो वह अपनी पुरानी हिंसक जिंदगी से दूर रहना चाहती है, लेकिन हालात उसे फिर उसी खूंखार दुनिया में खींच लाते हैं। यही संघर्ष इस कहानी को खूबसूरत बनाती है।
फिल्म की रिलीज से पहले प्रियंका ने सोशल मीडिया पर ‘द ब्लफ’ की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक फोटो में वह खून से लथपथ, हाथ में बंदूक थामे पूरी तरह जंग के लिए तैयार दिख रही हैं। दूसरी फोटो में तलवार लिए उनका गुस्से से भरा अंदाज दिखाई दे रहा है। वहीं एक सीन में वह परिवार के साथ खाने की मेज पर बैठी हुई हैं, जो उनके किरदार की भावनात्मक परतों को उजागर करता है।
ये भी पढ़ें: LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल
फोटो की पोस्ट
बाकी फोटो में प्रियंका कभी एक रक्षक के रूप में दिखती हैं तो कभी एक खतरनाक समुद्री डाकू के अवतार में। इन फोटो को ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। हर कोई इस नए रूप में प्रियंका को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, मां… रक्षक… समुद्री डाकू। ब्लडी मैरी से मिलिए। ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
बतादें कि एक्शन और इमोशन से भरपूर यह फिल्म 25 फरवरी 2026 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली है। ‘द ब्लफ’ के जरिए प्रियंका एक बा फिर साबित करने वाली हैं कि वह नए, चुनौतीपूर्ण और दमदार किरदार निभाने से कभी पीछे नहीं हटतीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें