/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/laughter-chefs-season-3-2025-11-22-15-31-47.png)
Laughter Chefs Season 3:
Laughter Chefs Season 3: कॉमेडी और कुकिंग का तड़का लगाने लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) एक बार फिर कलर्स टीवी पर लौट रहा है। रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ आज यानी 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। पहले 2 सीजन हिट होने के बाद अब तीसरा सीजन आ रहा है। इस बार कुकिंग रियलिटी शो की कास्ट में भी बदलाव है। एक तरफ कुछ पुराने किरदार, तो वहीं दूसरी ओर नए टीवी स्टार्स इस बार शो में कुकिंग और कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं।
क्या है शो का कॉन्सेप्ट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/laughter-chefs-season-3-2025-11-22-15-34-57.jpg)
शो का फॉर्मेट पिछले सीजन जैसा ही है जहां सेलेब्रिटी जोड़ियां कुकिंग के टास्क पूरा करती हैं और अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीतती हैं। इस बार टास्क और भी ज्यादा मजेदार बनाए गए हैं, ट्विस्ट बेहद तीखे हैं और कॉमेडी पहले से दोगुनी है। पुराने दर्शकों को शो की वही अपनापन वाली वाइब मिलेगी और नए दर्शकों को कहानियाँ और केमिस्ट्री नए अंदाज में देखने को मिलेगी।
भारती सिंह की वापसी
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर होस्ट के रूप में शो में नजर आएंगी। उनका मजेदार अंदाज, फनी पंच और एनर्जी इस शो की सबसे बड़ी पहचान है। भारती के साथ शेफ हरपाल सिंह सोखी की जोड़ी फिर से टीवी पर हंसी का तूफान लाने वाली है। उनकी मौजूदगी से शो में वही पुराना मजा और तड़का वापस लौट आया है।
पुरानी जोड़ियां मचाएगी धमाल
नए सीजन 3 में कई पुरानी और पसंदीदा जोड़ियां लौट रही हैं।
1. क्रुश्ना अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की जोड़ी अपनी बेहतरीन टाइमिंग और नोक-झोंक से मंच पर मस्ती भर देंगी।
2. अली गोनी (Aly Goni) और जन्नत जुबैरी (Jannat Zubair) की यंग और ग्लैमरस जोड़ी भी फिरसे अपना जादू दिखाएगी।
3. समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की मजेदार तकरार इस बार भी दर्शकों को खूब हँसाएगी। इन जोड़ियों की वापसी से शो में पुरानी यादों की ताजगी लौट रही है।
ये भी पढ़ें : IRCTC Kashmir Tour Package: सिर्फ इतने में करें कश्मीर की सैर, IRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज
नए कंटेस्टेंट्स और नया ड्रामा
इस बार शो में कई नई जोड़ियां एंट्री ले रही हैं।
1. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) पहली बार साथ में खाना बनाते नजर आएंगे और उनकी प्यारी, मजेदार नोकझोंक देखने लायक होगी।
2. विवियन डिसेना (Vivian Dsena) और ईशा सिंह (Eisha Singh) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जब कॉमेडी संग मिलेगी तो मजा और भी बढ़ेगा।
3. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) अपनी फैमिली वाइब से शो में ताजगी लाएँगे।
4. ईशा मलवीय (Isha Malviya) भी इस सीजन का सरप्राइज चेहरा बनकर सामने आएंगी।
कब और कहां देखने मिलेगा
लाफ्टर शेफ्स 3 (Laughter Chefs Season 3), 22 नवंबर 2025 से कलर्स टीवी (Colors TV) पर शुरू होगा। टीवी के अलावा दर्शक इसे जियो सीनेमा (JioCinema) पर भी देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 22 November: सोने के दाम में जोरदार उछाल, चांदी में भी तेजी, जानें आज का सोने-चांदी का भाव?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें