Advertisment

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार OTT पर होगा धमाल, JioHotstar से Netflix तक रिलीज होंगी ये नई फिल्में और वेब सीरीज़

Friday OTT Releases: अगर आप इस वीकेंड OTT पर कुछ नया और दमदार देखना चाहते हैं, तो शुक्रवार यानी 23 जनवरी 2026 आपके लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते JioHotstar, Netflix, ZEE5 और Amazon Prime Video पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज होने जा रही हैं।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (7)

Friday OTT Releases: अगर आप इस वीकेंड OTT पर कुछ नया और दमदार देखना चाहते हैं, तो शुक्रवार यानी 23 जनवरी 2026 आपके लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते JioHotstar, Netflix, ZEE5 और Amazon Prime Video पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें क्राइम थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी  हर जॉनर का तड़का देखने को मिलेगा। 

Advertisment

तो चलिए जानते हैं इस शुक्रवार OTT पर रिलीज होने वाली  नई फिल्में 

Gustaakh Ishq – JioHotstar

90 के दशक की पृष्ठभूमि के हिसाब से बनी इस फिल्म में आपको इमोशनल रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा। विजय वर्मा नवाबुद्दीन उर्फ पप्पन के किरदार में नजर आएंगे हैं। जिसमें वो अपने पिता की छपाई प्रेस को दोबारा खड़ा करने की कोशिश करता है। इसी बीच पंजाब में उसकी मुलाकात मशहूर लेकिन रहस्यमयी शायर अज़ीज़ बेग (नसीरुद्दीन शाह) से होती है। इसी दौरान उसे अज़ीज़ की बेटी मिन्नी (फातिमा सना शेख) से प्यार हो जाता है। अब सवाल ये है प्यार या करियर, पप्पन क्या चुनेगा? इसी पर पूरी कहानी है। 

Mastiii 4 – ZEE5

Mastiii 4 एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त एक बार फिर हंसी का डोज़ लेकर आ रही है। जिसमें रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय अपनी पत्नियों से एक हफ्ते का ‘लव वीज़ा’ लेकर मौज-मस्ती करने के लिए प्लान बनाते हैं। लेकिन कहानी कहां पलट जाती है वो आपको देख कर ही मजा आएगा। 

Space Gen: Chandrayaan – JioHotstar

इस सीरीज़ में आपको ISRO के ऐतिहासिक सफर के बारे में जानने को मिलेगा। चंद्रयान-2 की असफलता से लेकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता तक सब कुछ आपको देखने को मिलेगा। इस सीरीज़ में श्रिया सरन और नकुल मेहता अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Advertisment

Mark – JioHotstar

कन्नड़ एक्शन थ्रिलर में किच्चा सुदीप एक सस्पेंडेड IPS ऑफिसर अजय मार्कंडया की भूमिका में नजर आएंगे। जांच के दौरान वह एक बड़े चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हैं। वक्त के खिलाफ दौड़ती यह कहानी दर्शकों को अपने साथ बांधे रखती है।

Tere Ishq Mein – Netflix

धनुष और कृति सेनन की यह फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर और साइकोलॉजिस्ट मुक्ति सालों बाद एक बार फिर मिलते हैं, इस दौरान दोनों की ज़िंदगी पूरी तरह बदल चुकी होती है, लेकिन अधूरे जज़्बात अब भी ज़िंदा रहते हैं।

Sirai – ZEE5

इस फिल्म में विक्रम प्रभु एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें एक दोषी कैदी को जेल से कोर्ट तक ले जाने की ज़िम्मेदारी मिलती है। यात्रा के दौरान सामने आते हैं ऐसे सच, जो सिस्टम की सच्चाई पर सवाल खड़े कर देते हैं।

Advertisment

The Big Fake – Netflix

1970 के दशक के रोम में सेट यह इटैलियन क्राइम ड्रामा एक सच्ची कहानी से प्रेरित है। इसमें एक कलाकार का सपना उसे दुनिया के सबसे बड़े आर्ट फॉर्जर में बदल देता है। फिल्म ambition के अंधेरे पहलू को दिखाती है।

ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 22 January 2026: मेष राशि के जातकों के ऊपर हो सकती है धनवर्षा, वृष वालों को भी मिलेगी खुशखबरी, मिथुन-कर्क दैनिक राशिफल

OTT Releases Friday OTT releases
Advertisment
चैनल से जुड़ें