Advertisment

Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे में 22,000 पदों पर होगी बंपर भर्ती, लेवल-1 के लिए मिली मंजूरी, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

Railway Group D Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए ग्रुप डी (Level-1) के तहत 22,000 से ज्यादा पदों पर नई भर्ती को मंजूरी मिल चुकी है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (43)

Railway Group D Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए ग्रुप डी (Level-1) के तहत 22,000 से ज्यादा पदों पर नई भर्ती को मंजूरी मिल चुकी है। रेल मंत्रालय ने इस भर्ती को अप्रूव कर दिया है। जल्द ही इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Advertisment

इस भर्ती में ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग) समेत कुल 11 कैटेगरी के पद शामिल है। सबसे ज्यादा वैकेंसी ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के लिए निकाली जाएंगी।

कब आएगा नोटिफिकेशन?

रेलवे की इस भर्ती को अंतिम मंजूरी मिल चुकी है। अलग-अलग रेलवे जोन में पदों का बंटवारा भी कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे को 993 पद और दक्षिण पूर्व रेलवे को 1199 पद दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में RRB Group D Level-1 Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन आते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

किस पद पर कितनी वैकेंसी?

पद का नामविभागअप्रूव्ड वैकेंसी
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)इंजीनियरिंग600
असिस्टेंट (ब्रिज)इंजीनियरिंग600
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IVइंजीनियरिंग11,000
असिस्टेंट (पी-वे)इंजीनियरिंग300
असिस्टेंट (टीआरडी)इलेक्ट्रिकल800
असिस्टेंट लोको शेडइलेक्ट्रिकल200
असिस्टेंट ऑपरेशंसइलेक्ट्रिकल500
असिस्टेंट (टीएल एंड एसी)इलेक्ट्रिकल500
असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू)मैकेनिकल1,000
प्वाइंट्समैन-बीट्रैफिक5,000
असिस्टेंट (एस एंड टी)एस एंड टी1,500
कुल पद22,000
Advertisment

क्या होनी चाहिए योग्यता?

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए योग्यता को सरल रखा गया है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।  आईटीआई अब अनिवार्य नहीं है। पिछली 32,448 पदों वाली भर्ती में भी सिर्फ 10वीं पास कैंडिडेट पात्र थे

आयु सीमा

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र: 36 वर्ष

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी उम्र में छूट मिलेगी। (योग्यता और आयु सीमा की अंतिम पुष्टि नोटिफिकेशन में की जाएगी)

चयन कैसे होगा?

रेलवे ग्रुप डी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन। 

Advertisment

PET टेस्ट की शर्तें (पिछली भर्ती के आधार पर)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर दूरी 2 मिनट में, 1000 मीटर की दौड़ तय समय में करनी होगी। 

महिला उम्मीदवारों के लिए

20 किलो वजन के  साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में,1000 मीटर की दौड़ करनी पड़ेगी। 

क्यों है यह भर्ती खास?

लंबे समय बाद बड़ी संख्या में ग्रुप डी भर्ती की जा रही है। केवल 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन। रेलवे में स्थायी सरकारी नौकरी का मौका। युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर है।

Advertisment

 ये भी पढ़ें : Breaking News Live Update: हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ बंद को IMA का समर्थन, बुधवार को डॉक्टरों की ओपीडी रहेगी बंद

Railway Group D Recruitment 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें