/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/new-poster-1-2026-01-10-12-20-38.png)
Gold Rate Today 10 January 2026: देश में सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी 10 जनवरी की सुबह देशभर में सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का हाजिर भाव 4,479.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग से सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
चांदी के क्या हाल
बीते हफ्ते सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोने और चांदी दोनों की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़त दर्ज देखने को मिल रही है। इस दौरान सोना 2,340 रुपये महंगा होकर 1,37,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत में 6,500 रुपये का उछाल आया और यह 2,50,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
शुक्रवार कोअखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत 6,500 उछलकर 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जबकि सोना 1,200 रुपये की बढ़त के साथ 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुआ।
पिछले हफ्ते यानी 2 जनवरी को सोना 1,34,782 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी 2,34,550 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही थी। साफ है कि सिर्फ एक हफ्ते में ही दोनों की चमक और तेज हो गई। वहीं पिछले साल यानी 2025 में सोना और चांदी निवेशकों के लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हुए। पूरे साल में सोने की कीमत करीब 75% बढ़ी। 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 31 दिसंबर 2025 तक बढ़कर 1,33,195 रुपये हो गया।
वहीं चांदी ने तो सोने को भी पीछे छोड़ दिया। सालभर में चांदी की कीमत 1,44,403 रुपये यानी करीब 167% तक बढ़ गई। 2024 के अंत में जहां चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो थी, वहीं 2025 के आखिरी दिन इसका भाव 2,30,420 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।
चांदी क्यों भाग रही है?
इंडस्ट्रियल डिमांड
सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बढ़ते इस्तेमाल से चांदी की मांग तेज हुई।
टैरिफ का डर
अमेरिका में संभावित टैरिफ नीति को लेकर कंपनियां चांदी का स्टॉक जमा कर रही हैं।
आपूर्ति की चिंता
मैन्युफैक्चरिंग में रुकावट के डर से पहले ही खरीदारी हो रही है, जिससे दाम ऊपर चढ़ रहे हैं।
आगे और महंगा हो सकता है सोना-चांदी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी की मांग आने वाले महीनों में भी मजबूत बनी रह सकती है। ऐसे में इस साल चांदी 2.75 लाख रुपए प्रति किलो तक जा सकती है। वहीं सोने की कीमत भी साल के अंत तक 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें