/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/gold-silver-rate-today-31-january-2026-price-fall-india-bhopal-indore-gold-rate-update-sona-chandi-aaj-ke-taja-bhav-price-hindi-news-zxc-2026-01-31-11-11-50.jpg)
Gold Silver Rate Today 31 January 2026: 31 जनवरी 2026 को भारतीय सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। आज के कारोबार में गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) दोनों ही धातुएं कल के मुकाबले सस्ती हुई हैं। 24 कैरेट सोने से लेकर 18 कैरेट सोने तक सभी श्रेणियों में दाम नीचे आए हैं, वहीं चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखी गई है। इस बदलाव का असर आम ग्राहकों के साथ-साथ निवेशकों पर भी पड़ा है।
भारत में आज सोने का भाव
आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 16,058 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। कल की तुलना में इसमें 862 रुपये की गिरावट आई है। वहीं 22 कैरेट सोना आज 14,720 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो बीते दिन से 790 रुपये सस्ता है। 18 कैरेट सोने की कीमत आज 12,044 रुपये प्रति ग्राम रही, जिसमें 646 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
वजन के हिसाब से देखें तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 1,60,580 रुपये में मिल रहा है, जबकि कल इसका भाव 1,69,200 रुपये था। इसी तरह 100 ग्राम सोने की कीमत घटकर 16,05,800 रुपये रह गई है। 22 कैरेट सोने का 10 ग्राम आज 1,47,200 रुपये में बिक रहा है और 100 ग्राम का रेट 14,72,000 रुपये पर आ गया है। 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत आज 1,20,440 रुपये और 100 ग्राम का भाव 12,04,400 रुपये दर्ज किया गया है।
प्रमुख शहरों में सोने के ताजा रेट
देश के बड़े शहरों में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चेन्नई (Chennai) में 24 कैरेट सोना 16,255 रुपये प्रति ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 14,900 रुपये और 18 कैरेट का रेट 12,800 रुपये दर्ज किया गया है।
मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata), बेंगलुरु (Bangalore), हैदराबाद (Hyderabad), केरल (Kerala) और पुणे (Pune) में 24 कैरेट सोना 16,058 रुपये, 22 कैरेट 14,720 रुपये और 18 कैरेट 12,044 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली (Delhi) में 24 कैरेट सोना 16,073 रुपये और 22 कैरेट 14,735 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वडोदरा (Vadodara) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में 24 कैरेट सोने का भाव 16,063 रुपये और 22 कैरेट का 14,725 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है।
चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट
सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है। भारत में आज चांदी का भाव 350 रुपये प्रति ग्राम और 3,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। कल की तुलना में चांदी 45 रुपये प्रति ग्राम सस्ती हुई है।
ये भी पढ़ें - Gold Silver Crash: चांदी एक ही दिन में 85,000 रुपये सस्ती, सोने की कीमत में भी 24 घंटे में 13.2% की गिरावट
अगर वजन के अनुसार देखें तो 10 ग्राम चांदी आज 3,500 रुपये में मिल रही है, जबकि कल इसका भाव 3,950 रुपये था। 100 ग्राम चांदी की कीमत घटकर 35,000 रुपये और 1 किलो चांदी का रेट 3,50,000 रुपये पर आ गया है।
देश के प्रमुख शहरों जैसे चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, वडोदरा और अहमदाबाद में 1 किलो चांदी का भाव आज समान रूप से 3,50,000 रुपये दर्ज किया गया है।
भोपाल में सोने के ताजा भाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। यहां 24 कैरेट सोना 16,063 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो कल के मुकाबले 862 रुपये सस्ता है। 22 कैरेट सोने का भाव 14,725 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 12,049 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
भोपाल में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 1,60,630 रुपये में मिल रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का रेट 1,47,250 रुपये और 18 कैरेट के 10 ग्राम का भाव 1,20,490 रुपये दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - UP Rain Alert: तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, फरवरी माह में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय
इंदौर में सोने का हाल
इंदौर (Indore) में भी सोने के दाम भोपाल के समान स्तर पर बने हुए हैं। यहां 24 कैरेट सोने का भाव 16,063 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट का 14,725 रुपये और 18 कैरेट सोना 12,049 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।
इंदौर में 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 16,06,300 रुपये, 22 कैरेट की 14,72,500 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 12,04,900 रुपये दर्ज की गई है। सर्राफा बाजार में आई इस गिरावट पर खरीदारों और व्यापारियों की नजर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें - Gold Silver Rate Today 30 January 2026: सोने की कीमत 6 हजार रुपए तक धड़ाम, चांदी में 15 हजार की गिरावट, जानें आज के ताजा रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us